दिव्यांका पुरानी दिल्ली में शूट के लिए ई-रिक्शा में पहुंची, छुपाने लगी टीम तो बाहर निकलने की कोशिश करती दिखीं एक्ट्रेस

दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों पुरानी दिल्ली में शूटिंग कर रही हैं. उनकी टीम अक्सर ई-रिक्शा में सेट पर पहुंचने के दौरान उन्हें छिपाने की कोशिश करती नजर आई. वह राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक में शूटिंग कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिव्यांका त्रिपाठी पुरानी दिल्ली में शूट के लिए ई-रिक्शा में पहुंची
नई दिल्ली:

दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों पुरानी दिल्ली में शूटिंग कर रही हैं. उनकी टीम ई-रिक्शा में सेट पर पहुंचने के दौरान उन्हें छिपाने की कोशिश करती नजर आई. वह राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक में शूटिंग कर रही है. अब उन्होंने कहा है कि जब उनकी टीम उन्हें लोगों से छिपाने की कोशिश करती है, तो वह बाहर निकलने की कोशिश करती है. दिव्यांका ने अपने दिल्ली ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वह एक महीने की शूटिंग के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं. उनकी एक पोस्ट में दिव्यांका ई-रिक्शा में बैठे हुए दिख रही हैं. अन्य तस्वीरों में पुरानी दिल्ली की संकरी गलियों और रिक्शा को दिखाया गया है.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "इन सड़कों पर आज़ादी से घूमने की लालसा ... जीवन यहां पनपता है." उन्होंने कैप्शन के साथ एक दिल की आंख वाला इमोजी भी शेयर की है. दिव्यांका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ईटाइम्स को बताया, "हम दिल्ली -6 में शूटिंग कर रहे हैं. मैं हमेशा इसे व्यक्तिगत रूप से अनुभव करना चाहती थी, इसलिए हम चांदनी चौक की गुल्लियों से गुजर रहे हैं. हम इलाके के अंदरूनी हिस्सों में शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन इसका पूरा मज़ा यही है. ई-रिक्शा में वहां पहुंचना और मेरी टीम मुझे लोगों से छिपाने की कोशिश करती रहती है और मैं बाहर झांकने की कोशिश करती रहती हूं. चांदनी चौक सुंदर है, जिस तरह से आप यहां जीवन को देखते और अनुभव करते हैं, वह बहुत ही शानदार है. 

एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में दिव्यांका ने लाल रंग के कुर्ते में फ्लोरल प्रिंट्स के साथ पोज़ दिया. उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा, "दिल्ली 6 को रोमांटिक करना." फैंस ने उनके पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया. एक ने लिखा, "ये इतनी अच्छी तस्वीरें हैं. आपकी उपस्थिति शहर की सुंदरता में चार चांद लगाती है." एक अन्य ने लिखा, "मैंने दुनिया के सात अजूबों के बारे में सुना है और आठवां अजूबा अभी दिखा.”

एक फैन ने दिव्यांका को उन्हें एक बेहतर इंसान होने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी एक पोस्ट पर लिखा, "जब मैं किसी समस्या में थी तो सोचा कि अगर आप मेरी जगह होतीं तो आप क्या करती... और मुझे सबसे अच्छा समाधान मिला. इससे छुटकारा पाने के लिए... मुझे एक बेहतर इंसान बनाने के लिए धन्यवाद."
 

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025