जिस बेटी ने शाहरुख को सिखाई एक्टिंग, उसकी मां कभी नहीं बन पाई टॉप एक्ट्रेस, 40 के बाद किया था डेब्यू, जानें कौन हैं वो  

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिन्दी फिल्मों में कई बेहतरीन और पावरफुल किरदार निभाएं, लेकिन कभी भी टॉप हीरोइन की लिस्ट में खुद को शामिल नहीं कर पाई और को- एक्ट्रेस बनकर रह गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुषमा सेठ की बेटी ने सिखाई शाहरुख को एक्टिंग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुषमा सेठ ने 40 वर्ष बाद फिल्मों में प्रवेश किया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता.
  • उन्होंने बॉलीवुड और टीवी में मां और दादी के किरदार निभाकर कई प्रशंसाएं प्राप्त कीं.
  • सुषमा सेठ को महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

यूं तो हर मेहनती एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ दर्शक करते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें वह मुकाम नहीं मिल पाता है, जिसकी वह हकदार होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिन्दी फिल्मों में कई बेहतरीन और पावरफुल किरदार निभाएं, लेकिन कभी भी टॉप हीरोइन की लिस्ट में खुद को शामिल नहीं कर पाई और को- एक्ट्रेस बनकर रह गईं. वहीं सबसे खास बात यह है कि उनकी बेटी ने शाहरुख खान को एक्टिंग सिखाई थी. आइए जानते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं.

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं एक्ट्रेस

रंगमंच, टीवी और फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस सुषमा सेठ की हम यहां बात कर रहे हैं. बता दें, फिल्मों में उन्होंने 40 साल के बाद एंट्री की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने निभाए गए कई बेहतरीन किरदार आज भी याद किए जाते हैं. बता दें, उन्हें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (META) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साल 1978 में आई फिल्म 'जुनून' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

मां- दादी के किरदार में छाई रही सुषमा सेठ

सुषमा सेठ ने बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन में मां और दादी के किरदारों को निभाकर खूब तारीफें बटोरी हैं. उन्हें कई फेमस फिल्मों जैसे 'प्रेम रोग', 'कलयुग', 'हम लोग', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो न हो', में मां या दादी का किरदार निभाया था. वह शाहरुख खान, ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स की दादी बड़े पर्दे पर बन चुकी है. बता दें, अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 120 से ज्यादा फिल्में की थी, जिन्हें आज भी याद किया जाता है.

 नहीं मिला बड़ी हीरोइन का दर्जा

सुषमा सेठ ने काफी लंबा समय से फिल्म इंडस्ट्री में बिताया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी दी, लेकिन अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली सुषमा को बड़ी हीरोइन का दर्जा नहीं मिल पाया. वर्तमान में वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और कभी-कभी इंडस्ट्री के छोटे-मोटे इवेंट्स में नजर आ जाती हैं.

सुषमा सेठ की पर्सनल लाइफ

सुषमा सेठ का जन्म 20 जून 1936 को दिल्ली में हुआ था. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम दिव्या सेठ हैं. वह भी एक जानी-मानी टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. बताया जाता है कि उनकी बेटी शाहरुख खान की खास दोस्त हैं. दरअसल, शाहरुख ने ही एक बार X पर सुषमा सेठ की बेटी के संग फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त दिव्या, जिन्होंने मुझे एक्टिंग सिखाई". बता दें, शाहरुख खान और दिव्या सेठ ने बैरी जॉन के एक्टिंग क्लास में एक साथ ट्रेनिंग ली थी.




 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के साथ आने वाले ऑफर पर Devendra Fadnavis ने दिया बयान