दिव्या भारती की मौत के कारण ठंडे बस्ते में चली गई अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ ये दो फिल्में, एक की शूटिंग तो होने को थी पूरी कम्लीट

Divya Bharti Shelved Films: दिव्या भारती ने शाहरुख खान, ऋषि कपूर और गोविंदा ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ भी काम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिव्या भारती ने की थी अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ फिल्में
नई दिल्ली:

Divya Bharti Shelved Films दिव्या भारती बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रहीं, जिन्होंने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों से फैंस के दिलों में कभी ना मिटने वाली छाप कम उम्र में छोड़ी. लेकिन उन्होंने 19 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहकर फैंस को हैरान कर दिया. 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या भारती  को शोला और शबनम, रंग, दिल आशना है, रंग और दीवाना जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक ही साल में उन्होंने 4 से भी ज्यादा हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपना मुकाम कायम बनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ भी उन्होंने काम किया. लेकिन वह पर्दे पर दिख नहीं पाया. 

ये भी पढ़ें- LSD2: लव, सेक्स और धोखा 2 में मौनी रॉय की एंट्री?

IMdb के ट्रिविया के अनुसार,  1993 में फिल्म "परिनाम" में अक्षय कुमार, दिव्या भारती, डैनी डेन्जोंगपा, प्राण नजर आने वाले थे, जिसे पार्थो घोष ने डायरेक्ट किया था. लेकिन मौत के कारण फिल्म बंद कर दी गई थी. इसके अलावा 1993 में ही यात्रा में भी दिव्या भारती ने एक्टिंग की थी, जिसमें सनी देओल भी थे. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी. लेकिन एक्ट्रेस की मौत के बाद यह ठंडे बस्ते में चली गई. 

कहा जाता है कि दिव्या भारती मृत्यु के समय मोहरा, लाडला और विजयपथ जैसी फिल्में कर रही थीं. जबकि दो पूरी फिल्में रंग और शतरंज उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुईं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारती पहली बार शोला और शबनम फिल्म के सेट पर मिले थे. सेट पर गोविंदा ने ही दिव्या की मुलाकात साजिद नाडियाडवाला से करवाई थी और पहली ही नजर में साजिद ने दिव्या को दिल दे दिया. 

Advertisement

दोनों की दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे ये प्यार में बदल गई. साजिद ने बिल्कुल भी देरी नहीं की और 15 जनवरी 1992 को दिव्या को शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद 10 मई 1992 को दोनों ने शादी कर ली. लेकिन 10 महीने बाद ही खबरों के मुताबिक दिव्या ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कूद कर जान दे दी. एक्ट्रेस की अचानक मौत से साजिद नाडियाडवाला पर कई आरोप भी लगे, लेकिन कोई आरोप साबित नहीं हो पाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध