दिव्या भारती की मां ने किया था चौंकाने वाला खुलासा, पहले से ही बाल मृत्यु के थे योग

बॉलीवुड इंडस्ट्री की गुड़िया कहीं जाने वाली दिव्या भारती ने 1993 में अपने घर की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मौत पहले से ही तय थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
divya bharti death prediction दिव्या भारती की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिव्या भारती ने 19 वर्ष की उम्र में 21 फिल्मों में काम कर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में अपना नाम दर्ज कराया था.
  • उनकी मां मीता भारती ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिव्या की जन्म कुंडली में बाल मृत्यु योग था, जो उनकी अकाल मृत्यु का कारण माना जाता है.
  • दिव्या भारती ने 1990 में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया और 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में सफल शुरुआत की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

विश्वात्मा, दीवाना, शोला और शबनम, दिल का क्या कसूर जैसी आईकॉनिक फिल्में कर चुकी दिव्या भारती ने 19 साल की उम्र में ही 21 फिल्में कर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम शामिल किया था, लेकिन उनकी मौत ने सबको चौंका दिया. दिव्या भारती की सुसाइड मिस्ट्री आज भी नहीं सुलझा पाई, कोई इसे मर्डर तो कोई से सुसाइड कहता है. ऐसे में दिव्या भारती की मां मीता भारती का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह बता रही है कि दिव्या भारती की अकाल मृत्यु का योग पहले से ही था.

दिव्या भारती की मौत पर क्या बोली उनकी मां


इंस्टाग्राम पर ig_divyabharti नाम से बने पेज पर दिव्या भारती की मां मीता भारती का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में वह कह रही है कि मुझे पहले से ही आइडिया था, क्योंकि दिव्या की जन्म कुंडली में बाल मृत्यु योग था. उन्होंने कहा कि मैंने इस बात को इग्नोर किया और मैं भूल भी गई थी, लेकिन जब दिव्या की मौत हुई, तो इस भविष्यवाणी का ध्यान आया. उन्होंने बताया कि उन्हें 8 साल की उम्र में बाल मृत्यु के योग थे, लेकिन 18-19 साल की उम्र में दिव्या भारती ने अपने घर की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली.

छोटा पर दमदार था दिव्या भारती का फिल्मी करियर
25 फरवरी 1974 को मुंबई में ओमप्रकाश भारती और मीता भारती के घर जन्मी दिव्या भारती का पढ़ाई में मन नहीं था, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था. 1990 में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया, उनकी पहली फिल्म बबली राजा थी, यह फिल्म सुपर डुपर हिट थी. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने लगे, उन्होंने 1992 में रिलीज हुई फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया, यह फिल्म भी सुपरहिट रही. इसके बाद दिव्या ने पीछे पलट कर नहीं देखा और दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, दिल आशना है, बलवान, दिल ही तो है, दुश्मन जमाना, गीत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. 10 मई 1992 को उन्होंने साजिद नाडियाडवाला से शादी की और इस्लाम कबूल कर लिया, लेकिन 5 अप्रैल 1993 को दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने घर की बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली, उनकी मर्डर मिस्ट्री आज भी सुलझ नहीं पाई है.

Featured Video Of The Day
Kanpur Student Death: 'सपने में आती थीं शैतान आत्माएं..' परेशान होकर 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या
Topics mentioned in this article