अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं की वजह से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर दिव्या जैस दिखने वाली एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रही लड़की की आंखें, हेयरस्टाइल और स्माइल सब एक्ट्रेस दिव्या भारती जैसा है, जिसे देखने के बाद कोई भी एक बार को धोखा खा जाए. वीडियो में नजर आ रही लड़की का चेहरा एक्ट्रेस से इस हद तक मिलता है कि कई लोग उसे दिव्या का पुनर्जन्म बता रहे हैं. दिव्या भारती जैसी दिखने वाली लड़की का नाम निशा है, जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
दिव्या की हमशक्ल
दिव्या भारती की तरह दिखने वाली लड़की यानी निशा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर निशा के करीब 12 लाख फॉलोअर्स हैं. दिव्या भारती की हमशक्ल निशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 5 हजार से ज्यादा पोस्ट डाला हुआ है और अपने बायो में इनफ्लुएंस्ड बाय दिव्या भारती भी लिखा हुआ है. निशा अपने वीडियोज में दिव्या भारती के लुक से लेकर स्माइल और एक्सप्रेशन तक को कॉपी करती हुई दिखाई देती है. सोशल मीडिया यूजर्स को भी निशा के हर लुक और एक्सप्रेशन में दिव्या भारती की झलक दिखाई देती है.
19 साल की उम्र में मौत
अपनी दिलकश अदाओं और गजब की खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली दिव्या भारती अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन की वजह से भी काफी चर्चा में रही. 14 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या भारती की रहस्यमयी परिस्थितियों में महज 19 साल की उम्र में मौत हो गई. तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से एक्टिंग करियर की शुरूआत और अन्य तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने विश्वात्मा के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, गीत, दुश्मन जमाना, बलवान और दिल आशना है जैसी फिल्मों के साथ प्रसिद्धि हासिल की.