दिव्या भारती के नाम है ये रिकॉर्ड, आज तक नहीं तोड़ पाई कोई एक्ट्रेस, 1992 में किया था ये कारनामा

'सात समुंदर पार मैं तेरे' शादी-पार्टी में जब-जब यह गाना बजता है, लोगों की आंखों में दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की तस्वीर बन जाती है. दिव्या आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन यह गाना अमर हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आजतक कोई तोड़ नहीं पाया दिव्या भारती का ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

'सात समुंदर पार मैं तेरे' शादी-पार्टी में जब-जब यह गाना बजता है, लोगों की आंखों में दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की तस्वीर बन जाती है. दिव्या आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन यह गाना अमर हो चुका है. महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं एक्ट्रेस ने अपने छोटे फिल्मी करियर में ऐसी छाप छोड़ी है, जो आज तक नहीं मिटी है. दिव्या भारती ने 5 अप्रैल 1999 में अंतिम सांस ली थी. एक्ट्रेस को गुजरे इस महीने 32 साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था और बॉलीवुड में आने से पहले तमिल और तेलुगु की 6 फिल्मों में काम किया था. वह एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना गई हैं, जो आज तक नहीं टूटा है.

दिव्या भारती के नाम है यह रिकॉर्ड
दिव्या भारती ने साल 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. सनी देओल, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह स्टारर यह एक सुपरहिट फिल्म है. साल 1992 में ही दिव्या भारती की 12 फिल्में रिलीज हुई थी. किसी भी एक्ट्रेस के नाम यह रिकॉर्ड नहीं है. इन 12 फिल्मों में शोला और शबनम, दिवाना, बलवान, दिल आशिना है शामिल हैं, जो हिट साबित हुईं.  एक्ट्रेस ने अपने निधन वाले साल 1993 में चार फिल्में की थी, जिसमें रंग सबसे बड़ी हिट निकली. दिव्या ने अपने 3 साल के फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्में कीं, जिनमें ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं.

कैसे हुई एक्ट्रेस की मौत

दिव्या ने 14 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म नीला पन्ने से इंडियन सिनेमा में डेब्यू किया था. साल 1990 में एक्ट्रेस ने तेलुगू डेब्यू फिल्म बोबली राजा भी की थी. साल 1991 में दिव्या की पहली हिंदी फिल्म एक और फौलाद थी, जो कभी रिलीज ही नहीं हुई. कहा जाता है कि दिव्या की अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई थी. उनके पति साजिद नाडियाडवाला थे, जो आज एक बड़े फिल्म निर्माता हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Sanjay Jha NDTV Exclusive: BJP-JDU की दोस्ती पर संजय झा से खास बातचीत | Bihar Elections 2025