शाहरुख खान के लिए बड़ा शॉक था दिव्या भारती के निधन की खबर, कहा- 'मैं दिल्ली में सो रहा था और...' 

 निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी करने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती का मुंबई में अपनी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी. इस समय वह केवल 19 साल की थी. वहीं शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिस पर वह एक्ट्रेस के निधन पर बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिव्या भारती के साथ दीवाना फिल्म में काम कर चुके हैं शाहरुख खान
नई दिल्ली:

दिव्या भारती बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. वहीं उनकी निधन के बावजूद आज भी फैंस एक्ट्रेस की फिल्मों और गानों को पसंद करते हैं. वहीं शाहरुख खान संग उनकी फिल्म दीवाना की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. वहीं दोनों का गाना ऐसी दीवानगी आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं. वहीं आज यानी 4 अप्रैल को उनके निधन को 30 साल हो गए हैं. इसी बीच शाहरुख खान को जब उनकी को स्टार दिव्या भारती के निधन के बारे में पता चला तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था. इस बारे में उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह NDTV से दिव्या भारती के निधन को लेकर बात कर रहे हैं. 

 निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी करने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती का मुंबई में अपनी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी. इस समय वह केवल 19 साल की थी. वहीं शाहरुख ने याद किया कि कैसे उन्हें दिल्ली में उनकी मृत्यु के बारे में पता चला था. एक पुराने इंटरव्यू में एनडीटीवी से बात करते हुए दीवाना एक्टर ने कहा था, "दिव्या भारती, मुझे लगता है, एक एक्ट्रेस के रूप में स्टनिंग थीं. वह वैसी ही थीं जैसा कि मैंने खुद के बारे में सोचा था. मैं एक सीरियल किस्म का लड़का था और वह पूरी तरह से अजीब, मस्ती पसंद लड़की थीं. मुझे याद है कि मैंने सी रॉक होटल में डबिंग पूरी कर ली थी. मैंने दीवाना की डबिंग करके होटल से बाहर चला गया, मैंने उन्हें देखा और हैलो कहा. उसने मेरी तरफ देखा और कहा, 'तुम' तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं, तुम एक इंस्टिट्यूशन हो.' मैं इस बात से बहुत प्रभावित हुआ और कहा, वाह. हालांकि मैं इस बात को समझ नहीं पाया, इसलिए मैं गया और जाकर जल्दी से इस कहावत का मतलब पढ़ा. तब मुझे एहसास हुआ कि इसका मतलब बहुत है."

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Bhojpuri star Khesari Lal Yadav RJD में शामिल, पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव