दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती का फिल्मी करियर बहुत छोटा रहा, लेकिन सुपरहिट रहा. साल 1990 में वह फिल्मों में आईं और साल 1993 में उनकी रहस्यमयी मौत हो गई. बॉलीवुड में आने से पहले दिव्या ने साउथ सिनेमा में छह फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस की मौत के साथ उनकी कई अधूरी फिल्मों को कई अलग-अलग एक्ट्रेस को दे दिया गया. एक्ट्रेस के नाम एक और रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने एक साल में 12 फिल्में की थी. यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है. बात करेंगे उन फिल्मों की, जो दिव्या भारती की मौत के बाद अलग-अलग एक्ट्रेस को ऑफर हुई थीं.
दिव्या भारती का डेब्यू
दिव्या ने तमिल सिनेमा में फिल्म निल्ली पन्ने (1990) से कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने टॉलीवुड डेब्यू किया और फिर साल 1992 में फिल्म 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में एंट्री ली. दिव्या ने अपने छोटे से फिल्म करियर में शोला और शबनम, दीवाना, बलवान और रंग जैसी हिट फिल्में दीं. गौरतलब है कि फिल्म लाडला दिव्या की मौत के 11 महीने बाद (17 मार्च 1994) रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई. दिव्या ने इस फिल्म की आधी शूटिंग कर ली थी, लेकिन उनके निधन के बाद यह फिल्म श्रीदेवी के पाले में चली गई.
दिव्या की मौत के किन एक्ट्रेस को मिली फिल्म?
5 अप्रैल 1993 में दिव्या भारती की मौत के बाद अधूरी छूटी उनकी फिल्मों में लाडला (1994) श्रीदेवी, धनवान (1993) में करिश्मा कपूर, मोहरा (1994) में रवीना टंडन, विजयपथ (1994) में तब्बू, आंदोलन (1995) ममता कुलकर्णी, कर्तव्य (1995) में जूही चावला, कन्यादान (1993) में मनीषा कोइराला, हलचल (1995) में काजोल और अंगरक्षक (1995) में पूजा भट्ट को लिया गया था.
दिव्या भारती के बारे में बता दें कि वह जब 9वीं कक्षा में थीं, तो उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. इस दौरान उनकी उम्र 14 साल थी. तमिल और तेलुगु फिल्में करने के बाद साल 1992 में ऋषि कपूर और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिवाना' से दिव्या ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी. दिव्या भारती आज भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विश्वात्मा के पार्टी सॉन्ग सात समंदर से पॉपुलर हैं.
9 फिल्मों जो दिव्या भारती की मौत से रह गईं अधूरी, बाद में श्रीदेवी, रवीना और करिश्मा के साथ हुई थी पूरी, बॉक्स ऑफिस पर तोबड़तोड़ कमाई
दिव्या भारती की मौत से उनकी 9 फिल्मों पर ताला लगने की नौबत आ गई थी, जिसमें से वह कई फिल्मों की शूटिंग भी कर चुकी थीं. बाद में ये फिल्में श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, रवीना और मनीषा के साथ पूरी हुईं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
वो 9 फिल्मों जो दिव्या भारती की मौत से रह गईं अधूरी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article