बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल के देसी अंदाज में डांस ने जीता दिल, रिलीज हुआ 'कोई शहरी बाबू' सॉन्ग

बिग बॉस ओटीटी विजेता (Bigg Boss OTT winner) और स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) रेट्रो क्लासिक 'कोई शहरी बाबू' के म्यूजिक वीडियो में देसी अंदाज में डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल के देसी अंदाज में डांस ने जीता दिल, रिलीज हुआ 'कोई शहरी बाबू' सॉन्ग
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) का म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी विजेता (Bigg Boss OTT winner) और स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सदाबहार रेट्रो क्लासिक 'कोई शहरी बाबू (Koi Sehri Babu)' के म्यूजिक वीडियो में देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग में दिव्या अग्रवाल बहुत ही शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं. यह सॉन्ग धर्मेंद्र और मुमताज की फिल्म 'लोफर (1973)' का है. इस सॉन्ग में मुमताज नजर आई थीं. इस सॉन्ग को आशा भोंसले ने गाया था. इसे सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

'कोई शहरी बाबू (Koi Sehri Babu)' के इस नए वर्जन को सिंगर श्रुति राणे ने आवाज दी है, जिनका पिछला गाना 'दो घूंट' हाल ही में रिलीज हुआ था, और फैन्स ने इस सॉन्ग को खूब पसंद भी किया था. मास्टर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और जयश्री केलकर ने इस सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: डल झील में क्या देखा, जो CM Omar Abdullah का दिल टूट गया?