विज्ञापन में इस छोटी बच्ची ने ड्रामा कर 5 साल पहले खींचा था ध्यान, फिर किया रिक्रिएट तो फैंस बोले- अरे तुम इतनी बड़ी हो गई

चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा अपनी मासूमियत के साथ मस्ती से लोगों का दिल जीत लेती हैं. अब ये ड्रामे बच्ची बड़ी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये छोटी सी ड्रामेबाज हो गई है 5 साल में इतनी बड़ी
नई दिल्ली:

चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वो हर प्रोजेक्ट में मस्ती करती हुई चुलबुली सी नजर आती हैं. इसी वजह से इस बच्ची को मेकर्स अपने प्रोजेक्ट्स में साइन करते हैं. ये छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है. इनायत ने पांच साल पहले एक टीवी एड किया था. जिसमें उनका अंदाज और एक्टिंग देखकर हर कोई चौंक गया था. अब पांच साला बाद इनायत ने ये एड रीक्रिएट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हो रहा है.

इनायत का वीडियो हुआ वायरल

इनायत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने वीडियो रीक्रिएट किया है. वीडियो में वो टीवी के आगे खड़ी हैं. जिसमें उनका पांच साल पुराना एड प्ले हो रहा है और वो अपनी लाइन्स को उसी अंदाज में बोलती नजर आ रही हैं. जिसे देखकर आप भी थोड़ा चौंकाने वाले हैं क्योंकि ये छोटी बच्ची अब बड़ी हो गई है और पहले से काफी अलग लगती है. इनायत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पांच साल बाद इस टीवीसी को रीक्रिएट करने की कोशिश की. हालांकि मेरा यंगर वर्जन ज्यादा ड्रामेबाज था.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट

इनायत के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्यूट, उम्र के साथ कम हो गई है. वहीं दूसरे ने लिखा-तू झूठी मैं मक्कार में ये कितनी छोटी थी और अचानक से कितनी बड़ी हो गई. एक ने लिखा- टचवुड इनायत तुम अब बिग गर्ल हो गई हो. बता दें इनायत अभिषेक बच्चन रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने लूडो में अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था वहीं रणबीर के साथ तू झूठी मैं मक्कार में काम किया था. दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग बहुत शानदार थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Himanta Biswa सरमा के बीच इतनी तल्खी क्यों है? | NDTV Cafe | Politics
Topics mentioned in this article