बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने साउथ की दो बिग बजट फिल्मों में किए एक जैसे रोल, कमजोर किरदार, फिर भी मिली छप्पर फाड़ फीस

बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपनी दो साउथ फिल्मों कल्कि 2898 एडी और कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं. दोनों फिल्मों में इस एक्ट्रेस ने एक जैसे और कमजोर रोल किए, फिर भी जोरदार फीस मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस को साउथ में मिल रही मोटी फीस
नई दिल्ली:

दिशा पाटनी इन दिनों बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, खासकर उनकी दो हालिया साउथ फिल्मों के लिए. दिशा ने साउथ के दो बड़े बजट प्रोजेक्ट्स, कल्कि 2898 एडी और कंगुवा में लगभग एक जैसा ही रोल निभाया है- दोनों फिल्मों में उन्होंने बाउंटी हंटर का किरदार किया है. बावजूद इसके, इन दोनों फिल्मों में उनकी भूमिकाएं बहुत प्रभावशाली नहीं रही हैं. यही नहीं, दोनों ही फिल्मों में वह बहुत ही कम समय के लिए ही नजर आती हैं.

कल्कि 2898 एडी में दिशा पाटनी बाउंटी हंटर के रूप में नजर आई हैं. वहीं कंगुवा में भी उनका किरदार लगभग वही है. फिल्म में उनका रोल अहम नहीं था. इन दोनों फिल्मों में दिशा का रोल अपेक्षाकृत छोटा और ग्लैमरस दिखाने तक ही सीमित था, जिसमें न तो कोई गहराई थी और न ही उनके किरदार में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव था. फिर भी, इन दोनों फिल्मों के लिए दिशा को काफी मोटी फीस मिली है.

कल्कि 2898 एडी के लिए दिशा पाटनी को लगभग दो करोड़ रुपये की फीस दी गई थी, जबकि कंगुवा के लिए उनकी फीस पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. जो उनके करियर की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही है. हालांकि, इन फिल्मों में उनके किरदार के बावजूद फिल्म की कहानी और प्रमुख भूमिका में सूर्या और बॉबी देओल जैसे स्टार्स की मौजूदगी ने ज्यादा ध्यान खींचा. कहा जा सकता है कि दिशा पाटनी ने भले ही बड़ी फीस ली हो, इन दोनों फिल्मों में उनकी भूमिकाएं दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकी. कंगुवा और कल्कि 2898 एडी जैसे बड़े बजट प्रोजेक्ट्स में उन्होंने छोटे और कमजोर रोल निभाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार में कैबिनेट बर्थ नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल छोड सकते हैं अजित पवार का साथ?