समंदर किनारे गाय का ध्यान रखती दिखीं दिशा पटानी, देखें एक्ट्रेस का अनोखा अंदाज

दिशा पटानी का हाल ही में एक खास वीडियो इंटरनेट पर पसंद किया जा रहा है. दिशा इस वीडियो में गाय के साथ समय बिताती दिख रही हैं. कहीं वे उनका सिर सहरा रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समंदर किनारे गाय का ध्यान रखती दिखीं दिशा पटानी
नई दिल्ली:

दिशा पटानी इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने लुक्स, स्टाइल और फैशन के साथ ही अपने क्यूट और शांत स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं. बीते दिनों दिशा के बीच फोटो काफी पसंद किए गए थे. वहीं हाल ही में दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा गायों के सिर सहराती दिख रही हैं. उनका ये अनोखा अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. 

दिशा का दिखा अनोखा अंदाज 
दिशा पटानी का हाल ही में एक खास वीडियो इंटरनेट पर पसंद किया जा रहा है. दिशा इस वीडियो में गाय के साथ समय बिताती दिख रही हैं. कहीं वे उनका सिर सहरा रही हैं तो कभी वे उनका ध्यान रखती दिख रही हैं. दिशा जानवरों के बेहद प्यार करती हैं. उनके पास एक डॉग और कैट है. जिसके साथ वे आए दिनों वीडियो शेयर करती हैं. 

इस फिल्म में आएंगी नजर 
दिशा के काम की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री में 'लोफर' फिल्म से कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान स्पोर्ट्स फिल्म 'एम एस धोनी' से मिली थी. इस फिल्म के बाद से वे लोगों के दिलों पर राज करने लगीं. दिशा को पिछली बार सलमान खान के साथ 'राधे' फिल्म में देखा गया था. वहीं आने वाली फिल्म की बात करें तो वे अब जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय के साथ 'विलेन 2' में नजर आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC