बीचवेअर से दिल चुराने वाली Disha Patani देसी लिबास में भी लगती हैं बेहद खूबसूरत, देखें 5 शानदार लुक

Disha Patani वेस्टर्न लुक के साथ इंडियन वियर में भी खूबसूरत दिखती हैं. हमें यकीन है कि आप भी यही कहेंगे जब आप एक्ट्रेस के इन 5 ट्रेडिशनल लुक को देखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Disha Patani के पांच ट्रेडिशन लुक
नई दिल्ली:

फिल्म एक्ट्रेस Disha Patani अपने सिजलिंग लुक से हमेशा फैन्स को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं. कभी बीच किनारे खड़ी होकर वे जलपरी बन जाती हैं, तो कभी वर्कआउट करते हुए अपने वीडियो पोस्ट करती हैं. उनके हर एक लुक और अंदाज पर फैन्स फिदा ही नजर आते हैं. इस सिजलिंग अंदाज में दिशा पटानी जितनी स्टाइलिश लगती हैं, उनका देसी लुक भी उतना ही खूबसूरत लगता है. जी हां, वे जितनी बार साड़ी, लहंगे या किसी और इंडियन लुक में नजर आईं, फैन्स हर बार उन पर अपना दिल हार बैठे. चलिए देखते हैं दिशा के कुछ ऐसे ही खूबसूरत इंडियन लुक्स, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.

गोल्डन लहंगे में लगीं सोनपरी

इन तस्वीरों में Disha Patani किसी सोनपरी से कम नहीं नजर आ रही हैं. हेवी डिजाइन वाला लहंगा, मैचिंग चोली के साथ दिशा ने भारी कढ़ाई वाला झीना दुपट्टा कैरी किया है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए भारी और लंबे नेकलेस के साथ गले में मैचिंग चोकर और माथे पर खूबसूरत मांग टीका है. इस पूरे लुक में सिर्फ गोल्डन कलर को ही तवज्जो दी गई है.

Advertisement
Advertisement

पिंक सलवार सूट में देसी कुड़ी

दस मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने की खुशी को भी दिशा पटानी ने देसी अंदाज में ही सेलिब्रेट किया था. इस वीडियो में वे लाइट पिंक कलर का कुर्ता और पटियाला स्टाइल सलवार पहने झूमती नजर आ रही हैं. शिफॉन के नाजुक से दुपट्टे ने लुक में चार चांद लगाए हैं. कुल मिलाकर दिशा का ये पूरा लुक बहुत क्यूट नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement

रैंप पर उतरी रानी

इस लिबास में Disha Patani का रॉयल लुक नजर आ रहा है. मैलन पिंक लहंगे पर स्टाइलिश चोली और कानों में लंबे इयररिंग्स के साथ दिशा कहीं की रानी लग रही हैं. दिशा के लहंगे के पैनल पर हैवी वर्क है. साथ ही ऊपर तक फूलों की बेल बनी है. चोली पर भी इसी से मिलती जुलती डिजाइन है. लंबे बालों में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

साड़ी में लगीं अप्सरा

साड़ी में तो दिशा का लुक ही कमाल नजर आता है, क्योंकि नौ गज के इस जादुई लिबास के लिए दिशा के पास परफेक्ट फिगर और परफेक्ट स्टाइल जो है. बहुत ही लाइट पिंक शेड वाली साड़ी पहन फूलों के बीच खड़ी दिशा पटानी किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं. 

राजमहल में राजसी लिबास

किसी राजमहल से दिखने वाले बैकग्राउंड में दिशा का ये देसी लुक कहर ढा रहा है. राजसी गलियारे में खड़ी दिशा ने लहंगा चोली पहना है. लेकिन ये लहंगा जरा फ्यूजन टच के साथ है. ऑफ शोल्डर चोली के साथ दुपट्टे के पैनल पर भी फर वाला लुक दिया गया है. ट्रेडिशनल लहंगे को बहुत खूबसूरती से मॉर्डन लुक दिया गया है. उसी खूबसूरती के साथ दिशा ने इस ड्रेस को कैरी भी किया है.

Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad