दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!

एक्ट्रेस की बड़ी बहन जो एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी हैं ने लड़की को पहले शांत कराने की कोशिश की और फिर उसे बाहर ले गईं. खुशबू ने वीडियो में आगे बताया कि किसी ने छोटी बच्ची को उनके घर के पीछे छोड़ दिया था और वह वहां गंदगी में पड़ी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिशा की बहन खुशबू ने बचाई एक जिंदगी
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने रविवार(20 मार्च) को एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्हें बरेली में अपने घर के पीछे एक छोटी बच्ची को बचाते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस की बड़ी बहन जो एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी हैं ने लड़की को पहले शांत कराने की कोशिश की और फिर उसे बाहर ले गईं. खुशबू ने वीडियो में आगे बताया कि किसी ने छोटी बच्ची को उनके घर के पीछे छोड़ दिया था और वह वहां गंदगी में पड़ी मिली. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में अपने फॉलोअर्स से यह भी वादा किया कि वह लड़की की अच्छी परवरिश और उसके लिए एक उपयुक्त घर सुनिश्चित करेंगी.

वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को मामले की आगे की जांच के लिए बच्ची को ले जाते हुए भी दिखाया गया है. अपनी पोस्ट के कैप्शन में खुशबू ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अधिकारियों को टैग किया और सभी से लड़कियों की तलाश न करने का आग्रह किया. कैप्शन में लिखा था, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ख्याल रखेंगे और उचित नियमों और विनियमों के तहत काम होगा. @bareillypolice @uppolice @myogi_adityanath @ministrywcd @narendramodi #betibachaobetipadhao @betibachao @annpurna.devi. कृपया हमारे देश में बालिकाओं को बचाएं! कब तक चलेगा ये सब? मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि वह सही हाथ में जाए और उसका जीवन आगे से समृद्ध हो! क्योंकि भाग्य में जो होता है अच्छा होता है कोई बदल ही नहीं सकता हे कृष्णा #savechild #uppolice @bareillypolice #childprotection #uttarpradesh (sic)."

खुशबू और दिशा अपने परिवार के साथ बरेली में पली-बढ़ीं. खुशबी सेना में चली गईं, जबकि दिशा मॉडलिंग में गईं और फिल्मों में किस्मत आजमाई. दोनों बहनों को अक्सर साथ में घूमते और अपने-अपने करियर में आगे बढ़ते और उपलब्धियां हासिल करते देखा जाता है. दिशा के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वो अगली बार अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी. उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar