बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. दिशा पटानी हाल ही में अपने एक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वह केन्यन कॉमेडियन एल्सा माजिम्बो की एक्टिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस शॉपिंग के फायदे गिनाते हुए जोर-जोर से ठहाके लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख कई बॉलीवुड कलाकार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इतना ही नहीं, उन्होंने जमकर दिशा पटानी की तारीफ भी की.
दिशा पटानी (Disha Patani) वीडियो में कहती हैं कि अगर आप अपने पैसे खर्च नहीं करेंगे तो कौन करेगा? क्या होगा अगर आपके सारे पैसे खत्म हो जाएंगे? आप पैसे खर्च करते हैं और टैक्स देते हैं, तो इस तरह से आप अपने देश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. इसके बाद दिशा पटानी जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरा दिमाग, जब भी मैं शॉपिंग के लिए जाती हूं तो..." उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस एली अवराम ने लिखा, "ये सच में बहुत ही मजेदार था." वहीं, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. वहीं, एक फैन ने उनके वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "अब आप भूत के रोल के लिए परफेक्ट हो." वहीं, कुछ यूजर एक्ट्रेस के वीडियो पर लाफिंग इमोजी से रिएक्शन देते नजर आए.
दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो को अभी तक 8 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस भी उनके वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज और एक्टिंग वाकई देखने लायक है. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी. आखिरी बार दिशा पटानी फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू संग मुख्य भूमिका निभाई थी.