दिशा पटानी (Disha Patani) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. दिशा जब भी कोई फोटो व वीडियो शेयर करती हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती है. कल यानी कि 13 जून को दिशा ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. दिशा (Disha Patani Photos) की ये तस्वीरें खास इसलिए भी रहीं, क्योंकि उन्होंने अपने जन्मदिन को बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ और उनके परिवारवालों के साथ भी सेलिब्रेट किया. दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) के साथ दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को दिशा (Disha Patani Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) आगे हैं और उनके हाथ में वाइन की ग्लास है, जबकि पीछे दिशा बड़े ही शानदार अंदाज में पोज दे रही हैं. दोनों की इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘OMG...एक ही फ्रेम में दो ब्यूटीज'. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘तितली के साथ तितलियां'. दिशा के इस वीडियो पर फैन्स दिल वाले इमोजी के साथ भी प्यार लुटा रहे हैं.
गौरतलब है कि दिशा पटानी (Disha Patani) और कृष्णा श्रॉफ के बीच बहुत स्ट्रांग बॉन्डिंग है. दोनों कई बार साथ में चिल करते हुए देखी जाती हैं. इतना ही नहीं, दिशा की बॉन्डिंग टाइगर के पूरे परिवार से है. दिशा के जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ भी उनके कुछ पोस्ट वायरल हुए थे, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. बता करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में दिशा सलमान खान के साथ ‘राधे' में नजर आई हैं.