समंदर की लहरों के बीच झूमती दिखीं दिशा पटानी, मस्ती देख फैंस बोले- ओह ब्यूटी

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी झलक दिखाई. पिछले ही हफ्ते फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हुई है, हालांकि अब भी दिशा सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मदमस्त होकर समंदर का मजा लेती दिखीं दिशा पटानी

अपनी बीच लुक्स के लिए मशहूर एक्ट्रेस दिशा पटानी को एक बार फिर समंदर किनारे अठखेलियां करते देखा जा रहा है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के गाने पर झूमती हुई दिशा समंदर की लहरों के बीच खूब मस्ती करती दिखीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी झलक दिखाई. पिछले ही हफ्ते फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हुई है, हालांकि अब भी दिशा सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.


समंदर किनारे दिखा दिशा का ग्लैमरस अवतार
दिशा पटानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से समंदर किनारे का ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिशा समंदर के लहरों के बीच झूमती हुई नजर आ रही हैं. ऑफ व्हाइट कलर की क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिशा इठलाती और बलखाती हुई खूब अठखेलियां करती दिख रही हैं. वह स्टाइलिश वॉक करते हुए ग्लैमरस पोज देती नजर आती हैं. वीडियो में पीछे फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का 'गलियां' सॉन्ग चल रहा है. दिशा का ये वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि महज आधे घंटे में इस पर एक लाख से अधिक लाइक्स आ गए.

टाइगर के बारे में पूछने लगे फैंस
दिशा के इस वीडियो पर कमेंट कर लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस गॉर्जियस और प्रीटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए 'ओह ब्यूटी' लिखा. बता दें कि पिछले दिनों दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें खूब सुर्खियों में थीं, हालांकि इसे लेकर इन सितारों ने कोई बयान नहीं दिया है. वीडियो पर कमेंट कर भी फैंस दिशा से टाइगर के बारे में पूछ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'टाइगर सर कहां हैं मैम'. बता दें कि टाइगर और दिशा के बीच 6 साल पुराना रिश्ता है.

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail