इस एक्ट्रेस ने डिस्को डांसर में मिथुन के साथ मचाया था तहलका, मशहूर विलेन था लिव-इन-पार्टनर, अब गुमनामी में बिता रही जिंदगी

किम यशपाल ने 1980 के दशक में मॉडलिंग के बाद डैनी डेन्जोंगपा की हॉरर फिल्म फिर वही रात (1980) से  एक्टिंग में डेब्यू किया.   बब्बर सुभाष की ब्लॉकबस्टर डांस फिल्म डिस्को डांसर (1982) में एक लीड रोल में दिखीं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब कहां हैं मिथुन की यह हीरोइन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 80-90 के दशक में ऐसी कई एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपने समय में फैंस के दिलों पर राज किया. कइयों ने सफल होने के बाद अपना स्टारडम बनाए रखा और लंबे समय तक फिल्मों में नजर आईं. हालांकि कुछ एक्ट्रेसेस बेहद टैलेंटेड होने बाद भी आगे चलकर गुमनाम हो गईं. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम किम यशपाल है. उनका असली नाम सत्यकिम यशपाल था, लेकिन सिनेमा में किम यशपाल के नाम से मशहूर हुईं. वह उस दौर में एक मॉडल भी थीं. मॉडलिंग के बाद किम ने डैनी डेन्जोंगपा की हॉरर फिल्म फिर वही रात (1980) से  एक्टिंग में डेब्यू किया.  इसके बाद उन्होंने ड्रामा फिल्म बुलुंडी और मनमोहन देसाई की मसाला फिल्म नसीब में सहायक भूमिकाएं की, दोनों ही फिल्में 1981 में  रिलीज हुई.

वह बब्बर सुभाष की ब्लॉकबस्टर डांस फिल्म डिस्को डांसर (1982) में एक लीड रोल में दिखीं. किम आइटम नंबर और गेस्ट रोल में भी दिखीं. किम उस दौर में मिथुन, राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े स्टार की हीरोइन रहीं. बेहद खूबसूरत किम का फैंस के दिलों पर जादू खूब चला. वह 80 के दशक में 'जिमी जिमी आजा आजा' गाने से काफी मशहूर हुईं. वहीं मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट फिल्म 'डिस्को डांसर'  में वह उनके साथ शानदार डांस करती दिखीं. 

 उनके साथ के स्टार आगे बढ़ गए, लेकिन किम बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बाद भी गुमनाम हो गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक किम फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गई थीं. किम यशपाल एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल भी थीं. कहा जाता है कि किम को करियर के शुरूआती दिनों में ही उस जमाने के मशहूर विलेन डैनी से प्यार हो गया था. कई सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. किम से ब्रेकअप के बाद डैनी जहां करियर में आगे बढ़े तो वहीं किम फिल्मों से दूर होती गईं. फिल्म 'डिस्को डांसर' से पहले किम यशपाल 'नसीब' और 'फिर वही रात' में भी नजर आई थीं. 

उस जमाने की खूबसूरत एक्ट्रसेस में उनका भी नाम शामिल था और वह कई मैगजीन के कवर पेज पर हुआ करती थीं. कई सालों बाद उनकी मौत की अपवाह भी उड़ी, हालांकि 2016 में उनकी फोटो वायरल हुई थी. उन्होंने 2014 में लास्ट पोस्ट फेसबुक पर की थी. बाद में पता चला वह मुंबई में ही गुमनामी की जिंदगी की जी रही है. 

Featured Video Of The Day
Himachal Landslide VIRAL VIDEO: Kinnaur में नाथपा डैम पर NH-5 ध्वस्त, चट्टानों-मलबे से भरा डैम