फोटो में नजर आ रहीं दोनों लड़कियों का है बॉलीवुड कनेक्शन, एक ने एक्टिंग छोड़ उठाई कलम तो दूसरी बस गई विदेश में- इन बहनों को पहचाना क्या?

अगर आपको लगता है कि आप बॉलीवुड के सबसे बड़े फैन हैं तो आप यकीनन इस फोटो में मौसी के साथ खड़ी इन बच्चियों को पहचान सकते हैं. दोनों ही बच्चियों ने बॉलीवुड में काम किया है और एक बच्ची तो अब सुपरस्टार की पत्नी बन चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मौसी के साथ दिख रही इन बहनों को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

अगर आप बॉलीवुड को पसंद करते हैं तो जाहिर तौर पर आपको बॉलीवुड के सभी स्टार्स के बारे में पता होगा. ये बॉलीवुड स्टार जैसे अब दिखते हैं, बचपन में बिलकुल अलग दिखते थे. अगर आप माहिर हैं तो आप भी इस फोटो में छिपी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पहचान सकेंगे. इस फोटो में दो बहनें हैं जो अपनी एक्ट्रेस मौसी के साथ खड़ी हैं. हिंट के लिए आपको बता देते हैं कि ये दोनों ही बच्चियां सगी बहनें हैं और एक जमाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं.  दोनों के माता-पिता भी बॉलीवुड के सुपरस्टार में गिने जाते हैं. तो जरा दिमाग का घोड़ा दौड़ आइए और पहचान कर बताइए आखिर कौन हैं ये. 

 एक बहन सुपरस्टार की पत्नी तो दूसरी विदेशों में जा बसी  

इंस्टाग्राम पर पोस्ट ये बॉलीवुड ट्रिवियापिक पर पोस्ट की गई हैं. जरा दिमाग पर जोर डालिए, कुछ समझ में आ रहा है आपको? अगर नहीं तो हम बताते हैं. ये बच्चियां हैं  बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना. ट्विंकल और रिंकी बचपन में कितनी प्यारी दिखती थीं, इस फोटो को देखकर साफ पता चल रहा है. ट्विंकल और रिंकी दोनों ने ही एक्टिंग में हाथ आजमाया लेकिन कुछ खास सफलता हासिल नहीं की. इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग छोड़कर राइटिंग को अपना करियर बना लिया. रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड से पूरी तरह किनारा कर लिया और विदेश में जा बसीं. 

ट्विंकल ने अक्षय कुमार संग की है शादी   

ट्विंकल की बात करें तो उन्होंने बरसात में बॉबी देओल के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और फिर उन्होंने इंडस्ट्री में एक अच्छी पहचान भी कायम की. खान तिकड़ी के साथ भी ट्विंकल खन्ना ने काम किया है. कई सारी फिल्मों में काम करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की और अब वो खिलाड़ी कुमार के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं. ट्विंकल खन्ना मिसेज फनी बोन्स के नाम से ब्लॉग लिखती हैं और उनकी इंटीरियर डिजाइनिंग की स्किल भी काफी अच्छी है. इतना ही नहीं अक्षय कुमार के साथ मिलकर उनका प्रोडक्शन हाउस भी है जहां कई फिल्में बन चुकी हैं. 

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल
Topics mentioned in this article