ताहिरा कश्यप खुराना का डायरेक्टोरियल डेब्यू, प्राइम वीडियो पर इस दिन आएगी फिल्म शर्माजी की बेटी

प्राइम वीडियो ने 28 जून को ताहिरा कश्यप खुराना की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म शर्माजी की बेटी के एक्सक्लूसिव प्रीमियर की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यर की फिल्म है रिलीज को तैयार
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने स्लाइस ऑफ़ लाइफ कॉमेडी फिल्म शर्माजी की बेटी के लिए विशेष वर्ल्ड प्रीमियर की तारीख की घोषणा की है. अप्लॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयमी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, उनके साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी हैं.

दर्शकों को आकांक्षाओं, सपनों और जवानी के पलों के उतार-चढ़ाव भरे सफ़र पर ले जाने वाली यह फिल्म 28 जून को भारत और 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से प्रीमियर की जायेगी. शर्माजी की बेटी प्राइम मेंबरशिप में सबसे शामिल की जाने वाली सबसे नई फ़िल्म है. 

हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली फिल्म, शर्माजी की बेटी  महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके सामने आने वाली चुनौतियों से संबंधित विषयों के बारे में पता लगाती है. मध्यमवर्ग की तीन महिलाओं और दो किशोरियों- जो सभी एक ही पारिवारिक नाम 'शर्मा' लगाती हैं, उनके बहु-पीढ़ीगत लेंस के माध्यम से, यह फिल्म उनके अनूठे अनुभवों और संघर्षों को दर्शाती है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China