2 फ्लॉप एक्टर्स पर लगा था दांव, बॉक्स ऑफिस पर हुआ ऐसा करिश्मा कि 15 करोड़ की फिल्म कमा गई 109 करोड़

आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसके डायरेक्टर्स ने ऐसे एक्टर्स को चुना जिनकी पहली फिल्में फ्लॉप रह चुकी थीं, लेकिन इस फिल्म की परफॉर्मेंस कमाल रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ्लॉप एक्टर्स की केमिस्ट्री ने हिट करा दी थी फिल्म
नई दिल्ली:

इस फिल्म के बाद आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्क्रीन पर छाए थे. गुमनाम चहरे होते हुए भी जीता लोगों का दिल और बनी साल 2013 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म. आपने पहचाना? जहां डायरेक्टर्स फ्लॉप फिल्मों के कलाकारों को अपनी फिल्म में काम देने से कतराते हैं वहीं फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी 15 करोड़ की फिल्म के लिए कुछ फ्लॉप फिल्म कलाकारों पर दाव लगाया. लेकिन चौकाने वाली बात ये है की  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तो तोड़ा, साथ ही इन गुमनाम कारकारों को इंडस्ट्री में पहचान भी दी.

आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसके डायरेक्टर्स ने ऐसे एक्टर्स को चुना जिनकी पहली फिल्में फ्लॉप रह चुकी थीं, लेकिन इस फिल्म की परफॉर्मेंस कमाल रही. हम बात कर रहे हैं 2013 की सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 की इसके लीड एक्टर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर हैं. जहां फिल्म ने अपने 15 करोड़ बजट से कई गुना ज्यादा कमाया और ढेरों अवार्ड्स भी अपने नाम किये.

दरअसल आशिकी 2 साल 1990 की आशिकी फिल्म का सीक्वल है. तब इस फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर अनु अग्रवाल और राहुल रॉय नजर आये थे. बात करें आशिकी 2 के मेन लीड्स की तो आदित्य रॉय ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म लंदन ड्रीम्स से की, जो स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद आदित्य ने साल 2010 की फिल्म गुजारिश में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म की परफॉर्मेंस भी लंदन ड्रीम्स जैसी ही रही.

Advertisement

वैसे तो श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं लेकिन शुरुआती करियर में 2 फ्लॉप मूवी तीन पत्ती और लव का द एन्ड की वजह से उन्हें 'फ्लॉप एक्ट्रेस' बुलाया जाता था लेकिन 2013 में आशिकी 2 के बाद उनके करियर से ये टैग हट गया था. आशिकी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ का बिजनेस किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afsha Ansari News: कहां छिपी हैं UP की Lady Don? | Mukhtar Ansari | Do Dooni Chaar