'अपनी कास्ट की लड़कियों के बारे में बनाएं और...', ब्राह्मण को गलत तरीके से दिखाने पर अनुराग कश्यप पर भड़के फिल्म निर्माता मोहन जी

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म 'बैड गर्ल' का ट्रेलर 27 जनवरी, 2024 को रिलीज हुआ, जो एक ब्राह्मण लड़की की कहानी पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुराग कश्यप पर भड़के फिल्म निर्माता मोहन जी
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म 'बैड गर्ल' का ट्रेलर 27 जनवरी, 2024 को रिलीज हुआ, जो एक ब्राह्मण लड़की की कहानी पर आधारित है. फिल्म में एक स्कूल जाती लड़की की कहानी दिखाई जाती है, जो समाज की कठोर अपेक्षाओं और अपनी इच्छाओं के बीच संघर्ष करती है. ट्रेलर में लड़की को एक लड़के से डेटिंग करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, लेकिन समाज और परिवार की ओर से उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. जब वह किसी लड़के के साथ डेटिंग करना शुरू करती है, तो उसे शर्मिंदा किया जाता है. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि लड़की अपने घर से बाहर निकलकर स्वतंत्र हो जाती है और अपनी इच्छाओं के अनुसार जीवन जीने लगती है.

फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब फिल्म निर्माता मोहन जी (Mohan G Kshatriyan) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि फिल्म में ब्राह्मण लड़की के निजी जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि यह फिल्म ब्राह्मण परिवारों को गलत तरीके से दिखा रही है, और यह अब पुरानी और उबाऊ हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले फिल्म निर्माता अपनी ही जाति की लड़कियों के बारे में फिल्म बनाकर दिखाएं, फिर दूसरों के बारे में बात करें.

Advertisement

इस बयान के बाद फिल्म को लेकर विवाद तेज हो गया है. मोहन जी का कहना था कि इस तरह की फिल्मों से समाज में गलत संदेश जाता है. फिलहाल, फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और फिल्म पर चर्चा अब और बढ़ गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War | मेरे हिसाब से 10% से 15% टैक्स लगने का डर है: SC Ralhan | Reciprocal Tariff