Bigg Boss OTT 2: ड्यूटी पर घरवालों के बवाल के बीच शो में हुई नई एंट्री, प्रोमो देख फैंस बोले- 'ये सबसे सही था...'

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में आशिका भाटिया और एल्विश यादव की एंट्री के बाद एक और नई एंट्री देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई दीपराज जाधव की एंट्री
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में नए सदस्यों की एंट्री हुई है, जो हैं आशिका भाटिया और एल्विश यादव. दोनों की एंट्री से घर के माहौल में बदलाव देखने को मिला है. हालांकि कैप्टंसी हासिल करने वाली मनीषा रानी के ड्यूटी बंटवारे के कारण एक बार फिर बवाल देखने को मिला है. हालांकि इन सबसे हटकर शो में एक नई एंट्री देखने को मिला है, जिसकी झलक मेकर्स ने दिखा दी है. वहीं यह एंट्री फैंस का ध्यान खींच रही है. जियोसिनेमा के यूट्यूब पेज पर 24/7 लाइव का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दीपराज जाधव बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं. जबकि घरवालों को टास्क दिया गया है नई एंट्री पर रिएक्शन ना देने के लिए. इसका प्रोमो देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये सबसे सही था. दूसरे यूजर ने लिखा, सब इग्नोर कर रहे हैं भाई. दीपराज जाधव एक वीडियो क्रिएटर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Thackeray Brothers Rally | Gopal Khemka Murder Case | Top Headlines of the day