कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक से रामायण की सीता हुआ था प्यार, अगर डील नहीं हुआ होता तो...कुछ ऐसी है दीपिका चिखलिया की लवस्टोरी  

टीवी की सीता दीपिका चिखलिया की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐसी थी दीपिका चिखालिया की लव स्टोरी

टीवी पर 33 साल पहले देखी गई 'रामायण' आज भी 90 के दशक के लोगों के जहन में है. वहीं, कोविड 19 के दौरान साल 2020 में दूरदर्शन पर इसको दोबारा दिखाया था. इस पॉपुलर माइथोलॉजी टीवी शो में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल तो दीपिका चिखलिया सीता माता के रोल में नजर आई थीं. इस शो के बाद दोनों ही स्टार की इमेज बदल गई थी और लोग इनमें राम-सीता का अवतार देख इनके पैर छूने लगे थे. दोनों ही स्टार आज अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हैं और समय-समय पर पर्दे पर भी नजर आते रहते हैं. बात करें दीपिका चिखलिया की तो इस सीरियल के हिट होने के दौरान ही उन्होंने शादी रचा ली थी. इस शादी से एक्ट्रेस की 2 बेटियां हैं. आइए जानते हैं टीवी की सीता को कैसे मिले थे उनके 'राम'.

कहां हुई थी लव स्टोरी स्टार्ट?
दीपिका और हेमंत टोपीवाला पहली बार फिल्म के सेट पर मिले थे. एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने हेमंत की कंपनी का कॉस्मेटिक सामान यूज किया था. गौरतलब है कि हेमंत टोपीवाला का कॉस्मेटिक का बिजनेस है. सेट पर हेमंत भी आए थे और फिर दोनों की यहां पहली मुलाकात हुई. कई मुलाकातों के दौर में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने देर ना करते हुए शादी करने का फैसला लिया. साल 1991 में दीपिका और हेमंत शादी के बंधन में बंध सदा के लिए एक हो गए.

पहली मुलाकात पर क्या बोलीं 'सीता'?

दीपिका ने पति संग पहली मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था. उन्होंने बताया, मेरे हसबैंड की फैमिली भारतीय ट्रेडिशनल कॉस्मेटिक श्रृंगार का बिजनेस साल 1961 से कर रही है और जब मैं फिल्म सुन मेरी लैला की शूटिंग कर रही थी तो फिल्म में एक सीन था, जहां मुझे ब्रांड के लिए शूटिंग करनी थी, ये ब्रांड हेमंत की कंपनी का था, हेमंत भी शूटिंग देखने आए थे और यहां हमारी पहली मुलाकात हुई और फिर मिलते-मिलते हम एक हो गए'. फिर एक्ट्रेस ने पति संग स्विटजरलैंड में हनीमून मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया भी शेयर की हुई हैं.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वोटर कम हुए तो क्या होगा बिहार चुनाव में असर? | Top Story | NDTV India