'बांद्रा' में डार्क और बेरहम किरदार में दिखेंगे डीनो मोरिया, तमन्ना भाटिया भी होंगी हिस्सा

अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो डीनो के पास अगली तेलुगु फिल्म 'एजेंट' है. जबकि मुदस्सर अजीज के साथ एक हिंदी फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
डिनो मोरिया की नई फिल्म की हो रही है चर्चा
नई दिल्ली:

राज, गुनाह और अक्सर जैसी फिल्मों में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले डीनो मोरिया लार्जर दैन लाइफ ड्रामा 'बांद्रा' में एक विलेन की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिलीप और तमन्ना भाटिया स्टारर मलयालम फिल्म एक अच्छी तरह से लिखी गई दुखद प्रेम कहानी है, जो ऑडियंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगी. दिलचस्प बात यह है कि डीनो मोरिया अपने चार्म और अच्छे लुक्स इस बार भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी नई फिल्म की चर्चा शुरु हो जाएगी. 

फिल्मों में डीनो मोरिया हमेशा से एक बुरे लड़के का रोल अदा करते रहे हैं, जिससे हम नफरत करना पसंद करते हैं और 'द एम्पायर' सीरीज में उनके ग्रे शेट परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीता था. हालांकि फिल्म में उनके किरदार किस तरह का होगा इसकी पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन खबरों की मानें तो डीनो प्रतिपक्षी, एक चालाक और निर्दयी व्यवसायी की भूमिका निभाने वाले हैं, जो वह चाहता उसे पाने से कोई नहीं रोक सकता. 

Advertisement

बांद्रा में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, डीनो मोरिया ने कहा, “यह उतना ही चुनौतीपूर्ण है जितना कि एंटी-हीरो की भूमिका निभाना रोमांचक है, इसलिए इस के लिए बहुत उत्साह है. मैं एक बहुत ही शातिर और डार्क किरदार निभा रहा हूं, जिसने मुझे परफॉर्मेंस के मामले में काम करने के लिए बहुत कुछ दिया और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शक इस पर कैसा रिएक्शन देते हैं.

Advertisement

अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो डीनो के पास अगली तेलुगु फिल्म 'एजेंट' है. जबकि मुदस्सर अजीज के साथ एक हिंदी फिल्म है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf law के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन ने कैसे Murshidabad को दंगाबाद में बदल दिया? | Khabron Ki Khabar