निरहुआ ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, गले में पीला गमछा डाले हाथ जोड़कर प्रार्थना करते आए नजर

दिनेश लाल यादव निरहुआ भी प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निरहुआ पहुंचे महाकुंभ
Social Media
नई दिल्ली:

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ' प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘निरहुआ' ने फैंस से कहा कि चलो कुंभ चलें. इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने दो वीडियोज शेयर किए जिसमें से पहले वीडियो में वह संगम में डुबकी लगाते और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए. वहीं दूसरे वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर चाय पीते नजर आए. पहले वीडियो के साथ उन्होंने गायक कैलाश खेर के गाने ‘चलो कुंभ चलें' को भी जोड़ा. वीडियो में अभिनेता पीली धोती के साथ उसी रंग का गमछा लिए नजर आए.

दिनेश लाल से पहले अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी. इसके बाद अभिनेता ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया. अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी गुरुवार को अपनी मां के साथ संगमनगरी पहुंची थीं. अभिनेत्री ने कहा था, “मुझे संगम आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां यूपी सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. मैंने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला खो गई थी. हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि यहां इतनी भीड़ होती है कि लोग यहां आकर खो जाते हैं. मगर सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि जो खोए वे फिर से अपने परिवार को मिल गए.”

अभिनेत्री ने व्यवस्था के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना करते हुए युवाओं को खास संदेश भी दिया था. उन्होंने कहा, “आप किसी भी धर्म से हों, बस खुद को लेकर ईमानदार रहें. विदेश से भी लोग यहां स्नान के लिए आ रहे हैं, तो आप भी आइए.”

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में फिल्म जगत के तमाम सितारे आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की सूची लंबी होती जा रही है. अभिनेता दिनेश लाल यादव, राजकुमार राव से पहले ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन के पक्ष में रहा MY फैक्टर! | Tejashwi Yadav | Bihar Election 2025