बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिंपल का एटिट्यूड लोगों के गले नहीं उतर रहा है. दरअसल एक्ट्रेस को कुछ पैपराजी ने बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ पोज करने के लिए कहते दिख रहे हैं लेकिन शायद डिंपल अच्छे मूड में नहीं थीं. ऐसे में उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि अब उसी वजह से लाइम लाइट में हैं. पैपराजी के पोज करने को कहने पर डिंपल कहती हैं जूनियर्स के साथ कोई पोज नहीं केवल सीनियर्स के साथ. डिंपल की ये बात सोशल मीडिया यूजर्स को समझ नहीं आई कि आखिर उन्होंने बेटी के साथ पोज करने से इंकार क्यों किया.
सोशल मीडिया के आए ऐसे रिएक्शन
अब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने भी भर भर के रिएक्शन दिए. एक ने तो उन्हें जया बच्चन ही बना डाला. इस यूजर ने लिखा, हर कोई जया बच्चन बन रहा है. एक ने लिखा, क्योंकि वह जूनियर्स के साथ खड़ी होकर बूढ़ी नहीं दिखना चाहतीं. एक ने लिखा, उम्र के साथ इंसान जया बच्चन बन ही जाता है. एक ने लिखा, लोगों को डिंपल कपाड़िया का मजाक समझ नहीं आया. डिंपल को सपोर्ट करने वाले वो लोग थे जिन्होंने वीडियो को ध्यान से देखा और बताया कि डिंपल अपनी बेटी को जूनियर बता रही हैं ना कि पैपराजी या किसी और को.
बता दें कि जया बच्चन अकसर ही पैपराजी के साथ बातचीत में उलझती दिखती हैं इसलिए सोशल मीडिया को ये वीडियो दिखा तो उन्हें जया बच्चन मैडम की याद आ गई.