राजेश खन्ना पर पत्नी डिंपल कपाड़िया ने ही दिया था सबसे बेहूदा कमेंट, श्रीदेवी संग देखकर इस तरह उड़ाया था मजाक

डिंपल कपाड़िया ने बहुत कम उम्र में और पहली ही फिल्म के बाद राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. हालांकि डिंपल को जब भी मौका मिलता था वो राजेश खन्ना की आलोचना करने से भी नहीं चूकती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना का डिंपल ने उड़ाया था मजाक
नई दिल्ली:

डिंपल कपाड़िया ने बहुत कम उम्र में और पहली ही फिल्म के बाद राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों की दो बेटियां हुईं और नौ साल में ही दोनों अलग भी हो गए. हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया लेकिन साथ नहीं रहे. इतना ही नहीं डिंपल कपाड़िया को जब भी मौका मिलता था वो राजेश खन्ना की आलोचना करने से भी नहीं चूकती थीं. एक बार तो उन्होंने राजेश खन्ना को बूढ़ा तक कह दिया था. ये उस वक्त की बात है जब राजेश खन्ना श्रीदेवी के साथ काम कर रहे थे, तब डिंपल कपाड़िया ने उन्हें सलाह दी थी कि उम्र के हिसाब से काम करें.

राजेश खन्ना की उम्र पर तंज

श्रीदेवी के साथ जब राजेश खन्ना ने स्क्रीन शेयर की तब उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी थी. उस वक्त उन्हें देखकर डिंपल कपाड़िया ने प्रतिक्रिया दी थी कि वो बहुत मोटे हो चुके हैं और बूढ़े भी लगने लगे हैं. उनके बाल कम हो रहे हैं, जिस वजह से वो गंजे भी लगते हैं. ऐसे में वो ऐसा बचकाना रोल कैसे कर सकते हैं. डिंपल कपाड़िया ने ये भी कहा कि राजेश खन्ना एक शानदार किस्म के एक्टर हैं. उन्हें अब वही रोल करने चाहिए जो उन पर सूट करते हों. ये बात डिंपल कपाड़िया ने इसलिए कही थी कि उम्र का फासला ज्यादा होने की वजह से राजेश खन्ना और श्रीदेवी की जोड़ी कुछ खास जम नहीं रही थी.

श्रीदेवी की तारीफ

राजेश खन्ना में उम्र के साथ आ रहे बदलावों को लेकर ये बात कहने के अलावा डिंपल कपाड़िया ने श्रीदेवी की तारीफ भी की थी. डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि वो श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं. डिंपल कपाड़िया को उन्होंने उस समय की सबसे बेहतरीन हीरोइन भी बताया था. डिंपल कपाड़िया ने न सिर्फ श्रीदेवी को उस समय की नंबर वन हीरोइन बताया था बल्कि ये भी कहा था कि वो उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article