प्रियंका चोपड़ा की एक देरी की वजह से दिलजीत दोसांझ नहीं बन सके उनके 'पति', कभी सुना है ये किस्सा ?

दिलजीस दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा का ये किस्सा फिल्म मेकर बोनी कपूर ने शेयर किया. इस पेयरिंग को सुनकर फैन्स भी हैरान थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीज दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा एक साथ आने वाले थे नजर!
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर बोनी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि दिलजीत दोसांझ को प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म में कास्ट किया जाना था. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बोनी ने यह भी कहा कि दिलजीत को प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट कास्ट किया जाना था. दिलजीत इस फिल्म में देसी गर्ल के पति के रोल में नजर आने वाले थे लेकिन ये प्रोजेक्ट उस तरह परवान नहीं चढ़ पाया. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का लगभग दो साल तक इंतजार किया था.

जूम से बात करते हुए बोनी कपूर ने दिलजीत की अचीवमेंट्स पर बात की और उन पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, "उन्होंने जो हासिल किया है मुझे इस बात पर बहुत गर्व है और जो हासिल कर रहे हैं. वह आगे बढ़ चुके हैं. असल में मैं उन्हें एक फिल्म में कास्ट करना चाहता था. इसकी प्लानिंग हमने क्वांटिको से पहले प्रियंका (चोपड़ा) के अमेरिका चले जाने से लगभग छह या सात साल पहले बनाई थी. वास्तव में उन्हें वह टॉपिक पसंद आया था जिसकी हम प्लानिंग हम कर रहे थे." 

बोनी ने कहा, "एक से दो साल तक हमने प्रियंका इंतजार किया. जब मैं उनसे बात करता था तो वह कहती थीं, मेरे पास स्क्रिप्ट है और हर रात मैं इसके बारे में सोचती हूं और खुद को इमैजिन करती हूं. उस फिल्म में हम दिलजीत को उनके साथ लेना चाहते थे और हम दिलजीत से मिले थे. हमने उसे बताया था कि तुम फिल्म में उसके साथ रहोगे उसके पति का रोल करोगे."

Advertisement

"तो हमारा रिश्ता इतना पुराना है और आज फिर भगवान ने एक मौका दिया है कि वह (दिलजीत) नो एंट्री पार्ट 2 का हिस्सा होंगे". इस बीच यह बताया गया है कि नो एंट्री 2 में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म के कलाकारों और क्रू के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India