दिलजीत दोसांझ ने सिखाया इस सुपरस्टार को भांगड़ा, वीडियो शेयर कर लिखा- पंजाबी आ गए ओए... 

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नया डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलजीत दोसांझ का भांगड़ा वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ लगातार दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है इसमें एक नाम विल स्मिथ का भी जुड़ गया है! पंजाबी सुपरस्टार ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिलजीत सफेद कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं, जबकि हॉलीवुड अभिनेता ब्लू स्वेटशर्ट और स्वेटपैंट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने भांगड़ा स्टेप्स करते हुए और गाने पर जैमिंग करते हुए खूब मस्ती की. दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, "पंजाबी आ गए ओए। वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल की बीट का आनंद लेते देखना प्रेरणादायक है."

दिलजीत अक्सर मजेदार अपडेट से प्रशंसकों का मन बहलाते रहते हैं. उनके क्लिप्स बहुत अनूठे और रोमांचक होते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसका कैप्शन था- जब दिलजीत "इंग्लिश बॉय" बनते हैं तो सामान्य दिनचर्या कैसी होती है. अभिनेता-गायक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके दिन का जिक्र किया गया था. वीडियो की शुरुआत दिलजीत के रसोई में खाना बनाने के साथ हुई, जहां वे खाना बनाने में व्यस्त थे और बैकग्राउंड में कमेंट्री चल रही थी. वे वीडियो में ऑमलेट और ब्रेड टोस्ट बनाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने ऊर्जा पाने और दिन की शुरुआत करने के लिए एक जूस भी पिया.

Advertisement

विल स्मिथ की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने नए एल्बम 'बेस्ड ऑन ए ट्रू स्टोरी' में क्रिस रॉक ऑस्कर स्लैपगेट का जिक्र किया था. 'वैराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का पहला ट्रैक 'इंट. बार्बरशॉप-डे' शुरू होता है. इस गाने में स्मिथ के फ्रेश प्रिंस सहयोगी डीजे जैजी जेफ और बी. सिमोन शामिल हैं, जिसमें अलग-अलग आवाजें अभिनेता और रैपर के बारे में अफवाहें और राय फ्रीस्टाइल तरीके से साझा करती हैं. 

Advertisement

एक आवाज में पूछा जाता है कि "विल स्मिथ अपने आप को क्या समझता है?" जिसके जवाब में दूसरी आवाज कहती है कि "मैं उसे उसके लिए कभी माफ नहीं करूंगा." 'वैराइटी' के अनुसार, 2022 के ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान मंच पर रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ विवादों में घिर गए थे. कॉमेडियन क्रिस रॉक उस समय प्रस्तुति दे रहे थे, जब उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ के बारे में एक मजाक किया. विल स्मिथ ने प्रतिक्रिया में मंच पर जाकर रॉक के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया. अभिनेता जब अपनी सीट पर लौटे, तो उन्होंने चिल्लाकर कहा, "मेरी पत्नी का नाम अपने गंदे मुंह से मत लेना." शो में बाद में अभिनेता फिर से मंच पर आए और 'किंग रिचर्ड' में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर स्वीकार किया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Afsha Ansari News: कहां छिपी हैं UP की Lady Don? | Mukhtar Ansari | Do Dooni Chaar