दिलजीत दोसांझ ने सुर छेड़ा तो टेबल पर तबला बजाने से खुद को रोक नहीं पाए पीएम मोदी, वायरल हुआ जुगलबंदी का वीडियो

नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और दिलजीत दोसांझ की एक मुलाकात हुई. इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ की जुगलबंदी
Social Media
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की और उन्हें "टैलेंट और ट्रेडिशन का मिक्स" बताते हुए उनकी तारीफ की. इस "यादगार" मुलाकात के दौरान दोनों ने म्यूजिक, कल्चर और योग समेत भारत के अलग-अलग रंगों पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान, पीएम मोदी ने दिलजीत की अचीवमेंट्स की तारीफ करते हुए कहा, "जब हिंदुस्तान के एक छोटे से गांव का लड़का इंटरनेशनल मंच पर चमकता है तो यह बेमिसाल लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप अपने नाम की तरह लोगों का दिल जीतते रहते हैं." 

दिलजीत ने जवाब दिया, "हम लोग 'मेरा भारत महान' पढ़ते थे लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की तो मुझे अहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं." पीएम मोदी ने भारत की विविधता पर बोलते हुए कहा, "भारत की विशालता इसकी ताकत है. हम एक जीवंत समाज हैं."

दिलजीत ने कहा, "भारत में सबसे बड़ा जादू योग है." पीएम मोदी ने सहमति जताते हुए कहा, "जिन्होंने योग का अनुभव किया है, वे इसकी ताकत जानते हैं." सिंगर-एक्टर ने पीएम मोदी के सफर की भी तारीफ करते हुए कहा, "मैंने आपका इंटरव्यू देखा था, सर प्रधानमंत्री का पद महान है, लेकिन इसके पीछे एक मां, एक बेटा और एक इंसान है. कई बार, यह आधा सच बहुत बड़ा होता है जब आप मां और पवित्र गंगा को अपने साथ लेकर चलते हैं. यह दिल को छू जाता है."

दिलजीत ने गाया तो पीएम देने लगे म्यूजिक

इसके बाद दिलजीत ने गुरु नानक पर एक गीत गाया जिसे पीएम मोदी ध्यान से सुनते रहे. इसके बाद वो अपने पास रखी टेबल पर हाथ से थाप देते दिखे और अपनी ताल दिलजीत के साथ मिलाते हुए दिखे.

मुलाकात के बाद दिलजीत दोसांझ ने आभार व्यक्त करते हुए इसे साल की शुरुआत करने का "शानदार" तरीका बताया. पीएम मोदी ने दोसांझ की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनकी मुलाकात को "एक शानदार बातचीत" बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon