माथे पर चोट, खून से लथपथ... दिलजीत दोसांझ ने शेयर की लेटेस्ट फोटो ने किया फैंस को हैरान, जानें क्या है इसके पीछे कारण

एक्टर दिलजीत सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का फर्स्ट लुक फैंस के साथ कुछ तस्वीरों के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ ने अपकमिंग फिल्म की दिखाई पहली झलक
नई दिल्ली:

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत सिंह ने कुछ देर पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है, जिसमें वह उनके चेहरे पर चोट लगी हुई है और वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. हालांकि चिंता मत कीजिए यह असली नहीं बल्कि नकली खून और चोटे हैं, जो उनकी अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 की पहली झलक है. इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, मैं अंधेरे को चैलेंज देता हूं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

तीन तस्वीरों में से पहली में दिलजीत को फर्श पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वह सिंपल कुर्ता पजामा और पगड़ी पहने खून से लथपथ और चेहरे पर चोट के निशान में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक्टर के चेहरे की हाल त और खराब दिख रही है, जो फिल्म की दर्द भरी कहानी को बयां कर रहा है. तीसरे फोटो में एक्टर दो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

दिलजीत के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं. यह अमेजिंग लग रही है. दूसरे यूजर ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर की है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दिलजीत की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 जसवंत सिंह खालरा पर आधारित एक बायोपिक है, जो पिछले साल से चर्चा में थी. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से 85 से 120 कट के चलते कई रुकावटों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं फिल्म से खालरा नाम हटाए जाने का भी मामला शामिल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News