दिलजीत दोसांझ ने नो एंट्री से ली एग्जिट, शूट शुरू होने से पहले इस वजह से हो गए थे परेशान!

फाइनल स्टार कास्ट का नाम अनाउंस होना अभी बाकी है. इस सीक्वल का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं और बोनी कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ ने नो एंट्री से ली एग्जिट
Social Media
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ के फैन्स नो एंट्री में उनकी एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड थे. लेकिन अब इस खबर को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. खबर है कि दिलजीत ने नो एंट्री से एग्जिट लेली है. 2005 में आई नो एंट्री की दूसरी किश्त को लेकर फैन्स में खासी एक्साइटमेंट थी. दिलजीत दोसांझ के नाम ने इस फिल्म को लेकर और थ्रिल क्रिएट किया क्योंकि वो भी कॉमिक टाइमिंग में कमाल के हैं लेकिन अब खबर है कि पंजाबी स्टार ने फिल्म से दूरी बना ली है. कहा जा रहा है कि दिलजीत ने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते इस फिल्म से किनारा किया.

दिलजीत नो एंट्री 2 से बाहर?

फिल्मफेयर के मुताबिक दिलजीत ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया है. एक सोर्स ने कहा, "दिलजीत वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में वह फिल्म के क्रिएटिव आइडियाज के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए. इसलिए उन्होंने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के कारण इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया है."

इस बीच फाइनल स्टार कास्ट का नाम अनाउंस होना अभी बाकी है. इस सीक्वल का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं और बोनी कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं. जब इस बारे में अनीस से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने ना ही इस खबर को कनफर्म किया और ना इसे गलत बताया. उन्होंने कहा, "मैं अभी इस मामले पर बात नहीं कर पाऊंगा. बेहतर होगा कि आप इस बारे में बोनी से संपर्क करें".

नो एंट्री का सीक्वल

खबर है कि सीक्वल में वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे. यह भी माना जाता है कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी फिल्म का हिस्सा हैं. तमन्ना का किरदार कथित तौर पर 2005 की मूल फिल्म में बिपाशा बसु के किरदार के ज्यादा करीब है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नो एंट्री 2 को 2025 के आखिर में रिलीज किया जाना था.

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के जरिए चुनाव में ममता को हराएंगे हुमायूं कबीर? | Sawaal India Ka