कश्मीर फाइल्स, केरला स्टोरी, इमरजेंसी आ सकती है तो पंजाब 95 क्यों नहीं ? डायरेक्टर ने उठाए सवाल

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' की रिलीज को लेकर तमाम तरह की मुश्किलें आ रही हैं. इस फिल्म में लगाए गए कट से लेकर सामने आ रही परेशानियों से फिल्म मेकर्स भी परेशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर सख्त क्यों सेंसर बोर्ड ?
नई दिल्ली:

रॉकस्टार सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 रिलीज तो जाने कब होगी लेकिन इसे लेकर सेंसर बोर्ड काफी सख्त नजर आ रहा है. हालात ऐसे लग रहे हैं कि शक होने लगा है कि फिल्म थियेटर्स का मुंह देख भी पाएगी या नहीं. इस बीच फैन्स यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि इस फिल्म को सीधे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जाना चाहिए. वहीं फिल्म मेकर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनकी फिल्म से इतनी छेड़छाड़ क्यों की जा रही है जबकि पहली भी इस तरह की फिल्में आ चुकी हैं और ना ही कोई हंगामा हुआ और ना ही किसी राज्य की कानून व्यवस्था खराब हुई.

एनडीटीवी ने पंजाब 95 के डायरेक्टर हनी त्रेहान से खास बातचीत की. इस बातचीत में हनी ने कहा, कानून व्यवस्था देखना सरकार का काम है. चलो एक पैसे के लिए मैं उनकी बात को वजन भी दूं कि चलो ऐसी प्रॉब्लम हो सकती है जो कि मुझे नहीं लगता कि होगी. चलिए मान लेते हैं कि सेंसिटिव स्टेट है. कश्मीर भी तो सेंसिटिव स्टेट है. कश्मीर फाइल्स आती है और वहां का लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में रहता है. केरला स्टोरी में पहले ऐसे ही एक नंबर कहा गया कि इतनी लड़कियां चली गई हैं. बाद में कोर्ट में डायरेक्टर साहब ने कहा कि नहीं सिर्फ शायद दो लड़कियां गई थीं. मुझे एक नंबर याद नहीं. इस सबके बाद फिल्म को टैक्स फ्री किया गया"

"साबरमती रिपोर्ट आई वो भी एक सेंसिटिव स्टेट है. वो भी रिलीज होती है. स्टैंडिंग ओवेशन मिलता है. पार्लियामेंट में तालियां बजती हैं. सेम केस इमरजेंसी के साथ है. बड़े मुद्दे पर आई ये फिल्म थियेटर्स में आती है. सब कंट्रोल में रहता है तो सिर्फ पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर या कानून व्यवस्था मं क्या प्रॉब्लम है."

Featured Video Of The Day
Shashi Tharoor vs Congress: क्या शशि थरुर BJP में जा सकते हैं ? NDTV Election Café