दिलजीत दोसांझ ने पी सबसे महंगी कॉपी, हर घूंट की कीमत थी 7 हजार, पढ़ें क्या था खास

कॉफी बनाने की प्रोसेस भी देखने लायक थी. गर्म पानी को धीरे-धीरे सुनहरे फिल्टर में कॉफी ग्राउंड्स के ऊपर डाला गया और कॉफी एक ट्रांसपेरेंट ग्लास काराफ में टपकती रही. दिलजीत ने ताजा बनी कॉफी को एक सुनहरे कप में डाला और कैप्शन में लिखा, “लंदन की सबसे महंगी कॉफी.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलजीत दोसांझ की कॉफी की कीमत कर देगी हैरान
Social Media
नई दिल्ली:

पंजाबी सुपरस्टार और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार लंदन की “सबसे महंगी कॉफी” पीने के लिए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह इस शानदार एक्सपीरियंस का आनंद लेते नजर आए. दिलजीत ने एक रील में दिखाया कि वह एक आलीशान कैफे में बैठे हैं, जहां वह काले और सफेद जैकेट, डार्क चश्मे में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. वह बड़े ध्यान से एक सुनहरे पोर-ओवर सेटअप में कॉफी बनते देख रहे थे, जो अपने आप में एक खास एक्सपीरियंस था.

वीडियो में वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं. मैं जापान टाइपिका कॉफी पीना चाहता हूं. ये तो बहुत महंगी है! कॉफी का नाम है “जापान टाइपिका नेचुरल”, जो जापान के ओकिनावा में उगाई जाती है. इसे “डीपली जूसी” कॉफी बताया गया, जिसमें हल्की अम्लता और फल जैसा स्वाद है, जो इसे कॉफी लवर्स के लिए एक अनोखा और महंगा ऑप्शन बनाता है.

उन्होंने आगे कहा, “इतने पैसे ले रहे हैं, फिर भी सब कुछ नाप-तोल कर डाल रहे हैं. अब मैं कुछ शुद्ध पीने जा रहा हूं. आज मैं खाना नहीं खाऊंगा, बस यही पीऊंगा. हर घूंट की कीमत 7,000 रुपये है. वह आगे मजाक करते हैं, “अलग फील कर रहा हूं, ये कॉफी तो फीकी है.” और फिर कहते हैं, “साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ, ये तो लंदन की सबसे महंगी कॉफी है.”

कॉफी बनाने की प्रोसेस भी देखने लायक थी. गर्म पानी को धीरे-धीरे सुनहरे फिल्टर में कॉफी ग्राउंड्स के ऊपर डाला गया और कॉफी एक ट्रांसपेरेंट ग्लास काराफ में टपकती रही. दिलजीत ने ताजा बनी कॉफी को एक सुनहरे कप में डाला और कैप्शन में लिखा, “लंदन की सबसे महंगी कॉफी.” उनकी इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 1.1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले, जिसमें जेमी लेवर जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए.

यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत ने प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए अपना प्यार दिखाया है. स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक्स से लेकर मिशेलिन-स्टार रेस्तरां तक, उनका इंस्टाग्राम फीड अक्सर उन फैन्स के लिए लाइफस्टाइल गाइड की तरह है जो शानदार चीजों का आनंद लेते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Red Fort Blast | Delhi Blast | 'भटका हुआ है', आतंकी उमर पर गरमाई बहस, Sucherit ने खोल दिए धागे!