गाते गाते स्टेज पर गिरे दिलजीत दोसांझ, तेल की वजह से हुआ हादसा लेकिन ये आया कहां से ?

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें वो स्टेज पर गिरते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टेज पर गिरे दिलजीत दोसांझ
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और हैदराबाद में परफॉर्म करने के बाद सिंगर हाल ही में अहमदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने अपने फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया. हालांकि कॉन्सर्ट के एक नए वीडियो में दिलजीत लड़खड़ाते हुए स्टेज पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनके फैन्स इसे थोड़ा लकी मान रहे हैं, उनका कहना है कि पिछली बार जब वे स्टेज पर गिरे थे - एक दशक पहले - तब से उनकी तरक्की शुरू हुई थी.

दिलजीत दोसांझ स्टेज पर गिरे

17 नवंबर को अहमदाबाद कॉन्सर्ट से दिलजीत का पटियाला पैग परफॉर्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. इस वीडियो में दिलजीत गाते समय स्टेज पर इधर-उधर घूम रहे थे और एक समय पर उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. हालांकि पंजाबी गायक जल्दी से संभल गए और गाना जारी रखा. उन्होंने बैकअप सिंगर्स से एक सेकंड रुकने को कहा और ऑर्गेनाइजर्स से कहा, "आप यहां जो आग लगाते हैं, वैसा मत करो. तेल स्टेज पर गिर जाता है." इसके बाद उन्होंने भीड़ को थंब्स अप दिखाकर इशारा किया और कहा, "मैं ठीक हूं" और फिर गाना शुरू किया.

Advertisement

एक फैन क्लब ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "सितारे भी लड़खड़ा जाते हैं! दिलजीत दोसांझ अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के दौरान गिर जाते हैं लेकिन अपने खास अट्रैक्शन के साथ वापस लौटते हैं जिससे साबित होता है कि शो हमेशा चलते रहना चाहिए!"

Advertisement

कई फैन्स ने इस बात पर हंसी उड़ाई कि गायक जिस गाने को गा रहे थे उसमें गिरने का जिक्र होने के ठीक बाद कैसे गिर गए. एक कमेंट में लिखा था, "भाई सही बोल 'होर किसी ते डुल गया' पर गिर गए." कई लोगों ने याद किया कि कैसे 2013 में दिलजीत एक कॉन्सर्ट में गिर गए थे, जब वह यो यो हनी सिंह के साथ परफॉर्म कर रहे थे. "हर दशक में एक बार तो गिरना ही पड़ता है." उस बात की रेफरेंस लेते हुए दिलजीत के फैन्स ने इसे बड़े ही पॉजिटिव तरीके से लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी