पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते दिखे दिलजीत दोसांझ तो भड़के फैन्स, बोले- देश सबसे पहले

हॉरर कॉमेडी में हानिया और नीरू बाजवा दोनों दिलजीत के साथ रोमांस करती हैं. भारतीय दर्शकों को दिलजीत का हानिया के साथ काम करना पसंद नहीं आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sardar Ji 3 के ट्रेलर पर नाराज लोग
Social Media
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म सरदारजी 3 का ट्रेलर लॉन्च किया. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं. दिलजीत ने यह भी लिखा कि फिल्म केवल विदेशों में ही रिलीज होगी. फिल्म में हानिया दिलजीत के किरदार में भूत-प्रेत का शिकार करती नजर आएंगी, इसे यूनाइटेड किंगडम में एक हवेली से एक आत्मा को निकालने का काम सौंपा गया है. हॉरर कॉमेडी में हानिया और नीरू बाजवा दोनों दिलजीत के साथ रोमांस करती हैं. फिल्म में भूत-प्रेत का पता लगाने के साथ-साथ एक्शन सीन का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है.

दिलजीत की सरदारजी 3 पर इंटरनेट की रिएक्शन

वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, "सरदार जी 3, 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज हो रही है. फड़ लाओ भूंद दियां लत्तां." पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "मैं केवल हानिया के लिए फिल्म देखूंगा." एक कमेंट में लिखा था, "सिर्फ विदेश में ही क्यों?" एक फैन ने कहा, "नॉट सपोर्टिव, देश पहले आता है. सॉरी वीर जी. एक ने कमेंट किया, ये सब इंडिया के लिए जहर घोलते हैं और हमारे लोग इन्हें काम देते हैं. वाह". 

दिलजीत की पोस्ट पर ये कमेंट आए हैं.

हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हानिया एक भारतीय फिल्म में काम कर रही हैं. सरदारजी 3 के बारे में फिल्म में मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा, सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं. अमर हुंडल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को स्क्रीन पर आने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Bihar election: IIP पार्टी के IP Gupta का दावा: अपने सिंबल Symbol पर लड़ेंगे, किसी से समझौता नहीं