VIDEO: दिलजीत दोसांझ ने बताया 'बॉर्डर 2' में निभाएंगे कौनसा किरदार, शूटिंग पूरी होने पर शेयर किया वीडियो

दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरे होने पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वरुण धवन और अहान शेट्टी को लड्डू खिलाते दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी होने पर वरुण धवन, अहान शेट्टी और अन्य क्रू मेंबर्स को लड्डू खिलाए. इस फिल्म में वह दिवंगत फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभाते नजर आएंगे. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वरुण और अहान के साथ-साथ निर्देशक अनुराग सिंह, अन्य क्रू मेंबर्स और पंजाब के बच्चों को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं.  दिलजीत ने पंजाबी में लिखा, "बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो गई. फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों जी की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के हवाई हमले से श्रीनगर एयर बेस की अकेले रक्षा करने के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. 

Advertisement

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस आगामी फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं. इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता के प्रोडक्शन हाउस, जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है. "बॉर्डर 2" 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है. 

Advertisement

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1997 में आई फिल्म "बॉर्डर" का सीक्वल है, जो लोंगेवाला की लड़ाई (1971) की घटनाओं पर आधारित एक महाकाव्य युद्ध फिल्म थी. जे. पी. दत्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी थी, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे.

Advertisement

दिलजीत की बात करें तो उनके पास हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित "पंजाब '95" भी है. यह फिल्म प्रमुख सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा में धर्मांतरण का रैकेट कैसे हुआ EXPOSED? Police Commisioner ने बताया