पाकिस्तान में रिलीज हो रही दिलजीत दोसांझ की सरदारजी 3, पाकिस्तानी मीडिया ने जताई खुशी तो भारतीय फैंस को आया गुस्सा

ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी फिल्म सरदार जी 3 की कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं, इस बीच खबर सामने आई है कि 27 जून को यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होगी, जिस पर फैंस भड़क उठे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ भले ही एक ग्लोबल स्टार हैं और अपनी सिंगिंग से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं, लेकिन इस बार उनके फेमस होने की वजह उनकी फिल्म सरदार जी 3 हैं. यह एक पंजाबी कॉमेडी फिल्म है, जो भारत में तो नहीं लेकिन ओवरसीज रिलीज की जा रही है. इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद चल रहा है, क्योंकि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर हैं और कुछ और पाकिस्तानी कलाकार भी हैं, जिसको लेकर भारतीय फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है और ऐसे में दिलजीत दोसांज का सरदार जी 3 को पाकिस्तान में रिलीज करने का फैसला फैंस को हैरान कर रहा है और फैंस इस फैसले को शर्मनाक भी बता रहा हैं.

इस दिन पाकिस्तान में रिलीज होगी सरदार जी 3

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरदार जी 3 के ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट जैसे पाकिस्तान शहरों में सिनेमाघर की लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं. इस लिस्ट में बताया गया कि सरदार जी 3 फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघर में दिखाई जाएगी. दिलजीत के फैसले ने उनके इंडियन फैंस को खासा नाराज किया है और फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहा हैं.

सरदार जी 3 को लेकर पाकिस्तान का रिएक्शन

ट्विटर (X) पर Arvind Sharma नाम से बने हैंडल पर पाकिस्तानी मीडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंकर तैश में कह रही हैं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी, कर लो जो करना है. सिख भाई है किसी से डरते नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सबको लगा था हनिया आमिर इस फिल्म से रिमूव हो गई है, लेकिन ट्रेलर में हर जगह हनिया आमिर नजर आ रही हैं और हम तो चाहते हैं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो.

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर FWICE का सख्त रुख

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों को मार दिया था. जिसके बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तान कलाकारों के साथ काम करने पर सख्त रुख अपनाया था, सिर्फ हनिया आमिर नहीं बल्कि अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर भी रोक लग गई है.

भारतीय सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तानी कलाकारों को रिमूव कर दिया गया है. इसके बाद भी दिलजीत दोसांझ ने हनिया आमिर के साथ फिल्म को ओवरसीज रिलीज करने का फैसला किया, तब से लेकर दिलजीत दोसांझ को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर चल रही है. यूजर्स यह तक कमेंट कर रहे हैं कि शर्म आनी चाहिए दिलजीत, एक यूजर ने कहा फिल्म सरदार जी 3 का बहिष्कार करो, एक अन्य यूजर ने लिखा- देश पहले.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से ठीक पहले Khesari Lal Yadav को कौन सा बड़ा झटका लगा? | Chhapra | Top News