दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी का अनदेखा वीडियो, शौहर को देख यूं शरमा गई थीं एक्ट्रेस, बारातियों में दिखे राज कपूर और देव आनंद

दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों के बीच उम्र का 22 साल का फासला था, लेकिन प्रेम ऐसा जो कभी देखा ना हो. यहां हम आपके लिए लाए हैं दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी का अनदेखा वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी का अनदेखा वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने सुनहरे काल में ढेर सारी हिट फिल्मों में काम किया. बेहद खूबसूरत, हंसमुख और चुलबुली सायरा बानो ने उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद दिलीप कुमार के प्यार में पड़कर निकाह किया था. हालांकि अब दिलीप साहब तो नहीं रहे हैं लेकिन सायरा बानो उनकी याद में अब भी जिंदगी को हौंसले के साथ जी रही हैं. 11 अक्तूबर के दिन ही दिलीप साहब और सायरा बानो ने निकाह किया था और इस निकाह में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. इस निकाह का एक खास थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिलीप साहब और सायरा बानों के खास और बेहद प्यारे पलों को कैद किया गया है.

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुडायरेक्ट नाम के चैनल पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया था, उस वक्त दिलीप कुमार और सायरा बानों की शादी की 57वीं सालगिरह थी. इस फ्लैशबैक वीडियो में आप दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी की धूमधाम देख सकते हैं. लाल जोड़े में सजी और बेहद खूबसूरत दुल्हन के रूप में नजर आ रहीं सायरा बानो, घोड़े पर बारात लेकर आते दिलीप कुमार काफी प्यारे लग रहे हैं. इस वीडियो में दिलीप कुमार के नाम की मेंहदी लगवाती सायरा बानो बहुत खूबसूरत लग रही है. इसके साथ ही दोनों के निकाह के ढेर सारे बेशकीमती पलों को देखकर फैंस भावुक हो रहे हैं. इसके साथ साथ सालों बाद अपनी एनिवर्सरी का केक काटते इस कपल की कुछ फुटेज इस वीडियो में देख सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस निकाह में उस वक्त के बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार शामिल हुए थे. आप वीडियो में देख सकते हैं कि दिलीप कुमार के साथ शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर भी दिख रहे हैं और देव आनन्द साहब भी दिख रहे हैं. यहां तक कि आप राजकुमार को भी वीडियो में देख सकते हैं. देखा जाए तो दिलीप कुमार उस दौर के सबसे हैंडसम एक्टर्स से एक थे और उस दौर में एक्टर एक दूसरे से कंपटीशन करने की बजाय आपस में काफी अच्छी दोस्ती रखते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Protest: फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल को रवाना होगा पहला जत्था | Kisan Andolan