पूरा बॉलीवुड बुलाता है चिंटू लेकिन दिलीप कुमार ने रखा था ऋषि कपूर का डिफरेंट निकनेम, सुनकर फैंस भी दे बैठे दिल

1984 में आई फिल्म दुनिया में दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके ऋषि कपूर को सभी चिंटू कहकर बुलाते हैं. लेकिन सुपरस्टार ने उनका अलग नाम रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषि कपूर को इस क्यूट नाम से पुकारते थे दिलीप कुमार
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर को पूरी फिल्म इंड्स्ट्री में लोग प्यार से चिंटू के नाम से पुकारते हैं. इस नाम से उन्हें वही लोग बुलाते थे जो उम्र में उनसे बड़े या बेहद करीबी होते थे. ऐसी ही लोगों में शामिल थे दिलीप कुमार, जो ऋषि कपूर के पिता राज कपूर के अच्छे दोस्त भी रहे थे. उनके लिए भी पिता समान थे. लेकिन वो कभी ऋषि कपूर को चिंटू नाम से नहीं बुलाते थे. बल्कि दिलीप कुमार ने एक और प्यार भरा नाम दिया था ऋषि कपूर को. और, उनके बड़ा होने के बाद भी वो उन्हें उसी नाम से पुकारते रहे. खुद ऋषि कपूर ने बताया कि दिलीप कुमार उन्हें किस प्यारे से नाम से बुलाते थे.

ये था प्यार भरा नाम

ऋषि कपूर और अनुपम खेर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषि कपूर, अनुपम खेर के चैट शो कुछ भी हो सकता है का हिस्सा बने हैं और कुछ बीते दिनों को याद कर रहे हैं. सुहान दौर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुई क्लिप में ऋषि कपूर बता रहे हैं कि दिलीप कुमार उन्हें किस नाम से बुलाते थे. ऋषि कपूर कहते हैं कि उन्होंने दिलीप कुमार के साथ दुनिया मूवी में काम किया था. तब वो काफी बड़े हो चुके थे. लेकिन तब भी दिलीप कुमार उन्हें सनी बॉय के नाम से ही बुलाते थे.

Advertisement

बचपन में दिया था नाम

ऋषि कपूर ने बताया कि दिलीप कुमार ने उन्हें ये नाम तब दिया था जब वो बहुत छोटे थे. असल में दिलीप कुमार और राज कपूर कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. उस दौर में दोनों का एक दूसरे घर भी आना जाना रहा होगा. उस दौरान ऋषि कपूर को दिलीप कुमार ने ये नाम दिया था. और, बड़े होने के बाद भी वो उन्हें सनी बॉय के नाम से ही बुलाते थे. ऋषि कपूर ने कहा कि दिलीप कुमार उनके लिए हमेशा ही एक फादर फिगर की तरह रहे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article