श्रीदेवी की गोद में बैठा ये बच्चा है 80s का पॉपुलर चाइल्ड एक्टर, दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार्स संग किया काम, अब पर्दे से कोसों दूर!

अपने बचपन में ही बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने वाला ये बच्चा बड़ा होकर एक्टर की बजाय म्यूजिशियन बन गया. विदेशों में इसके जलवे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलीप कुमार से लेकर श्रीदेवी तक,इस बच्चे ने किया बड़े सितारों संग काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े स्टार हैं जिन्होंने अपना करियर बचपन में ही शुरू कर दिया था. श्रीदेवी, ऋषि कपूर या ऋतिक रोशन जैसे स्टार चाइल्ड एक्टर के तौर पर भी मशहूर हुए थे. लेकिन एक ऐसा चाइल्ड एक्टर भी आया जिसने अपने बचपन में लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया लेकिन जब एक्टर बनने का मौका आया तो वो कैमरे के पीछे चला गया. इस एक्टर ने श्रीदेवी, जितेंद्र, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार, प्राण, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर, संजीव कुमार जैसे बड़े सितारों की फिल्म में रोल किए.हालांकि इस एक्टर को हमेशा इस बात का अफसोस रहा कि उसे उसके फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ कभी स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला.

तीन साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम

जी हां बात हो रही है मशहूर चाइल्ड एक्टर मास्टर रिंकू उर्फ रिंकू सिंह की. रिंकू सिंह ने महज तीन साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. तीन साल की उम्र से ही वो मास्टर रिंकू बने और ढेर सारी फिल्मों में रोल किया. दुनिया, खुदगर्ज, तोहफा, तीसरा किनारा जैसी शानदार फिल्मों में काम करके मास्टर रिंकू बचपन में ही लोगों के दिलों पर राज करने लगे थे. उन्हें ढेर सारे रोल मिले और हर रोल को उन्होंने दिल से प्ले किया. एक वक्त वो बॉलीवुड के सबसे कामयाब चाइल्ड एक्टर के तौर पर पहचाने जाने लगे थे. लेकिन बड़े होकर राहुल सिंह ने एक्टिंग की बजाय बॉलीवुड में कैमरे के पीछे काम करने का फैसला किया.

Advertisement

कैमरे के पीछे एक्टिव

बतौर चाइल्ड एक्टर राहुल सिंह की आखिरी फिल्म का नाम था नमक. इसके बाद वो स्टोरी स्क्रीन राइटर के तौर पर काम करने लगे. इस दौरान उन्होंने करीना कपूर, तुषार कपूर के लीड रोल से सजी फिल्म क्या लव स्टोरी है के लिए स्क्रीन राइटिंग की. ये फिल्म राहुल के बड़े भाई लवली सिंह ने डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में थोड़ी देर के लिए राहुल सिंह भी नजर आए थे. इस फिल्म के बाद फिल्मों के बारे में जानने के लिए राहुल सिंह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ जुड़ गए. 2017 में राहुल सिंह ने एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किया. इसका नाम था जिंदगी ये जिंदगी और इसमें आयशा टाकिया थी.इसके बाद 2019 में राहुल सिंह ने मॉरीशस में एक इंटरनेशनल म्यूजिक अलबम डायरेक्ट किया. इसके बाद 2022 में राहुल सिंह ने डैडी नामक म्यूजिक अलबम डायरेक्ट किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: फोरेंसिक सबूत या फर्जीवाड़ा? पाकिस्तान अपने ही दावे में कैसे हुआ Expose?
Topics mentioned in this article