दिलीप कुमार अपने घर में कुछ यूं बिताते थे सुकून के पल, लुंगी पहन बालकनी में चिल करते 'ट्रेजेडी किंग' की पुरानी अनदेखी फोटो वायरल

दिलीप कुमार की एक अनदेखी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो काफी यंग हैं और अपने घर की बालकनी में आराम फरमाते दिख रहे हैं. दिलीप कुमार लुंगी में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लुंगी पहनकर बालकनी में आराम फरमाते दिखे दिलीप कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की एक्टिंग का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. अपनी एक्टिंग की बदौलत सिने जगत का ट्रेजेडी किंग बनने वाले दिलीप कुमार मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स में रहा करते थे. बहुत साल पहले यहां उनका एक बड़ा बंगला हुआ करता था, जो अब बहुत जल्द एक नए रूप में पेश होने वाला है. शायद वही बंगला ऐसी जगह भी रहा होगा जहां दिलीप कुमार को दुनियाभर की भीड़ से दूर सुकून का अहसास होता होगा. जहां वो उस अंदाज में चैन की सांस लेते होंगे जैसा उनका दिल चाहता होगा. उनकी एक ऐसी ही पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है.

लुंगी में दिखे दिलीप कुमार 

दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों में हर तरह के रोल किए हैं. कभी वो गांव के देसी युवा बने तो कभी सूट बूट में उनका रईसों वाला अंदाज दिखाई दिया. रोल की डिमांड के मुताबिक उन्होंने कपड़े पहने और रोल की डिमांड के मुताबिक ही वो उठते बैठते भी नजर आए. लेकिन जब वो अकेले में अपने घर में आराम के कुछ पल बिताते होंगे तो कैसे रहते होंगे. फिल्म हिस्ट्री पिक ने उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेजेडी किंग अपने घर पर किस तरह रहते होंगे. इस फोटो में दिलीप कुमार बालकनी में रखे एक सोफे पर सुस्ताते देखे जा रहे हैं. उन्होंने कुर्ता और लुंगी पहनी हुई है और बहुत आराम से बैठे हुए हैं.

Advertisement

म्यूजियम बनाने की तैयारी

दिलीप कुमार का पाली हिल्स का ये बंगला समुद्र के किनारे स्थित है, जो 175 करोड़ रु. में बिक चुका है. इस बंगले को आलीशान अपार्टमेंट में बदला जा चुका है. दिलीप कुमार अपने पाली हिल्स वाले बंगले में 1966 तक रहे थे. सायरा बानो से शादी करने के बाद वो दूसरी जगह रहने लगे थे. इस बंगले में एक नया प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है. साथ ही यहां दिलीप कुमार पर बेस्ड म्यूजियम बनाने की भी तैयारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत