मदद की गुहार लगाते रहे दिलीप कुमार, किसी ने नहीं सुनी- वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्म का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अपनी लाजवाब अदाकारी से भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. शाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस तरह भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. हिंदी फिल्म जगत में 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. अब दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का फिल्म 'मशाल' का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं.

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का यह वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है. वीडियो में उस सीन को फिल्माया गया है, जिसमें एक्टर को पत्नी वहीदा रहमान की मदद के लिए गुहार लगानी थी. फिल्म में दिखाया गया था कि वहीदा रहमान की हालत खराब हो जाती है और उन्हें इलाज की सख्त जरूरत होती है, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आता है. इसी सीन के दौरान दिलीप कुमार ने 'ऐ भाई कोई है' डायलॉग को बोला था. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि दिलीप कुमार ने उस सीन के दौरान दिल छूने और इमोशनल कर देने वाली एक्टिंग की थी.

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्म 'मशाल के इस वीडियो क्लिप को यशराज फिल्मस ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक 9 लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है. दिलीप कुमार की एक्टिंग पर फिदा फैन्स इस वीडियो को देख जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा' फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम', ‘देवदास', ‘नया दौर' तथा ‘राम और श्याम' जैसी अनेक सुपरहिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला' में नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Constable की हत्या के बाद आरोपियों से 24 घंटे के अंदर 2 Encounter