Breaking: दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें 29 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिलीप कुमार का 98 की उम्र में हुआ निधन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिलीप कुमार का हुआ निधन
98 की उम्र में ली आखिरी सांस
काफी समय से बीमार चल रहे थे अभिनेता
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार का 98 की उम्र में निधन हो गया है. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें 29 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि पत्नी सायरा बानो ने हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी हालत को स्थिर बताया था, लेकिन अब उनके निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार ने अपनी आखिरी सांस ली. इस दौरान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो उनके साथ मौजूद थीं. यह खबर सामने आते ही बॉलीवुड जगत के साथ-साथ पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है.

सुबह 7.30 बजे हुआ निधन

मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार का निधन आज सुबह 7.30 बजे हुआ है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद 29 जून को अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया था. जून महीने में वे दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे. दूसरी बार भर्ती होने से पहले दिलीप कुमार 18 दिन पहले इसी अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए थे. इस दौरान अभिनेता के फेफड़ो में बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन पाया गया था, जिसमें फेफड़ों के इर्द-गिर्द पानी जमा हो जाता है. हालांकि उस समय डॉक्टर्स ने फेफड़ों से पानी निकाल दिया था. 

दिलीप कुमार थे इंडस्ट्री के पहले खान

दिलीप कुमार को इंडस्ट्री के पहले खान के तौर पर भी जाना जाता है. उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था. भारतीय सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है. दिलीप कुमार के नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं. साल 1944 में आई ज्वार भाटा उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद वे अंदाज, आन, देवदास, दाग, मुगल-ए-आजम समेत कई सदाबहार फिल्मों में देखे गए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
डर गए PAK के रक्षा मंत्री Khawaja Asif, 'युद्धविराम' के लिए...