साउथ की सुपरस्टार है ये बच्ची, दिलीप कुमार-सायराबानो से है गहरा नाता तो हिंदी फिल्मों के हीरो की है बिटिया, क्या बता पाएंगे नाम

दिलीप कुमार के साथ दिख रही इस बच्ची का सायरा बानो से गहरा नाता है. वहीं पिता से लेकर मौसी भी हैं आज की पॉपुलर एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिलीप कुमार के साथ दिख रही ये बच्ची है साउथ की टेलेंटेड एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

आप अगर साउथ इंडियन फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस चेहरे से अनजान नहीं होंगे. बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के साथ नजर आ रही इस बच्ची ने बहुत ही कम समय में साउथ इंडियन फिल्मों में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है. वैसे आपको बता दें कि अब ये बच्ची काफी बड़ी हो चुकी है और बेहद हसीन भी, जो भले ही अपना करियर दक्षिण भारतीय फिल्मों में संवार रही है. लेकिन बॉलीवुड में भी इनकी जड़े गहरी हैं. क्या आप पहचाने ये क्यूट लुक वाली बच्ची कौन है.

दिलीप कुमार की लाडली

दिलीप कुमार की इस लाडली बच्ची का नाम है सायशा, जो बॉलीवुड हीरो सुमित सहगल और उनकी पहली पत्नी शाहीन बानो की बेटी हैं. शाहीन बानो रिश्ते में दिलीप कुमार की पत्नी सायराबानो की भतीजी लगती हैं. इस नाते सायशा के फुफोनाना लगते हैं दिलीप कुमार.

Advertisement

सायशा सहगल का करियर

सायशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तेलुगू मूवी अखिल से की. इस फिल्म के लिए उन्हें Siima Award For Best Female Debu Telugu के नॉमिनेशन में भी शामिल किया गया था. इसके अलावा हो हिंदी फिल्म शिवाय का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें स्टार डस्ट अवॉर्ड फॉर सुपर स्टार ऑफ टुमोरो फीमेल के नोमिनेशन में शामिल होन का मौका भी मिला. करियर की शुरूआत में ही सायशा सहगल ने अपने कोस्टार तमिल एक्टर आर्या (असल नाम- Jamshad Cethirakath)  के साथ घर बसा लिया है. 23 जुलाई 2021 को ही वो एक प्यारी सी बच्ची एरियाना की मम्मी भी बन चुकी हैं.

Advertisement

यह IIFA का समय है, हबीबी!

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!