मेहंदी से बिदाई तक, दिलीप कुमार-सायरा बानो की शादी का वीडियो वायरल, राज कपूर, देव आनंद और राजकुमार बने थे बाराती

दिलीप कुमार के फैंस ने अगर उनकी शादी मिस की है तो हम ट्रेजडी किंग की बारात का वीडियो आपको दिखा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलीप कुमार-सायरा बानो की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 'मुगल ए आजम' दिलीप साहब की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उन्होंने सलीम का बेहतरीन रोल अदा किया था. दिलीप कुमार ने 1944 में डेब्यू और 1998 में करियर की आखिरी फिल्म की थी. वह अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में रहे. मधुबाला के साथ उनका अफेयर तो सिने जगत में आज भी मशहूर है, लेकिन पारिवारिक कलेश के चलते इनकी शादी ना हो सकी. फिर एक्टर ने साल 1966 में अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी रचाई थी. अगर आपने दिलीप और सायरा की शादी मिस की है, तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनकी शादी का यह अनदेखा वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिलीप-सायरा की शादी का अनसीन वीडियो
दिलीप कुमार और सायरा बानो के शादी का वीडियो बेहद खूबसूरत है. इसकी शुरुआत नारंगी सूट पहने सायरा की एंट्री से होती है और फिर वह शादी के लाल जोड़े में शर्माती हुईं नजर आती हैं. वीडियो में सायरा बानो की मेहंदी सेरेमनी की भी झलक दिख रही है. इसके बाद दिलीप साहब की बतौर दूल्हा घोड़ी पर एंट्री होती है.  फिर स्टेज पर दिलीप के दाईं तरफ देव आनंद और बाईं ओर राज कपूर बैठे दिख रहे हैं. फिर दोनों का निकाह होता है और दिलीप साहब सायरा बानो का मुंह मीठा कराते हैं. इसके बाद एक्टर अपनी दुल्हनिया को पकड़कर ले जाते दिख रहे हैं. अगले ही पल राजकुमार को दिलीप-सायरा के सामने बैठे देखा जा रहा है. आगे देखेंगे कि कैसे दिलीप और सायरा एक कमरे में बैठे खुशी-खुशी बात कर रहे हैं. दिलीप और सायरा ने वेडिंग केक भी कट किया था, जिसकी झलक वीडियो में दिख रही है. वीडियो के आखिरी पलों में इस खूबसूरत कपल के आखिरी पलों की यादें दिख रही हैं.
 

जल्दबाजी में हुई थी दिलीप-सायरा की शादी

बता दें, दिलीप और सायरा की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी. उस वक्त दिलीप 44 के और सायरा महज 22 साल की थीं. गौरतलब है कि कपल की शादी नवंबर 1966 में होनी थी, लेकिन इनकी शादी तय समय से एक महीने पहले ही हो गई. ऐसे में इन्हें अपनी शादी के कार्ड छपवाने का भी समय नहीं मिला था और सायरा ने तो अपना वेडिंग लहंगा एक लोकल दर्जी से सिलवाया था. शादी से पहले इस कपल ने साथ में कोई फिल्म नहीं की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद इनकी जोड़ी की पहली फिल्म गोपी रिलीज हुई थी. दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 में 98 साल की उम्र में मुंबई में हुआ था. 80 वर्षीय सायरो बानो दिवंगत स्टार पति के किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pakistan के साथ खड़ा हुआ China | पाकिस्तानी नागरिकों के लिए डेडलाइन खत्म | Pahalgam