हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज सितारे दिलीप कुमार और धर्मेंद्र की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं. धर्मेंद्र कई बार इस बात को कह चुके हैं कि दिलीप कुमार उनके सीनियर थे और उन्होंने एक्टर से एक्टिंग के साथ-साथ व्यवहार समेत बहुत कुछ सीखा था. आपने देखा भी होगा जब दिलीप कुमार का निधन हुआ था, तो धर्मेंद्र एक्टर के पार्थिव शरीर के पास बैठकर खूब रोए थे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी और तब जाकर लोगों को दिलीप-धर्मेंद की गहरी दोस्ती के बारे में पता चला था. आखिर कैसे हुई दिलीप कुमार और धर्मेंद्र की दोस्ती और दोनों ने किन-किन फिल्मों में साथ काम किया आइए जानते हैं.
कैसे हुई दिलीप और धर्मेंद्र की दोस्ती?
दिलीप कुमार की स्टार वाइफ सायरा बानो ने इस बात का खुलासा किया था कि दिलीप-धर्मेंद्र कैसे दोस्त बने थे. दिग्गज अदाकारा ने बताया था, टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए धर्मेंद्र मुंबई में आए थे, एक्टर ने अपनी बहन फरीदा के लिए दिलीप साहब से एक मीटिंग फिक्स की थी, जब दोनों मिले तो दिलीप ने धर्मेंद्र से एक बड़े भाई की तरह बातें की थी, वहीं से धर्मेंद्र एक्टर की सादगी और व्यवहार के कायल हो गए, ठंड का समय था और धर्मेंद्र ने कॉटन की शर्ट पहनी हुई थी, फिर दिलीप साहब ने उन्हें एक स्वेटर दिया और इसके बाद से धर्मेंद्र बिना अपॉइंटमेंट दिलीप साहब के यहां जाने लगे. फिर दिलीप-धर्मेंद्र में मिलने का दौर चलता रहा और दोनों में अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी.
दिलीप कुमार ने दिया था सनी को आशीर्वाद
वहीं, धर्मेंद्र बेटे सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब की लॉन्चिंग से एक रात पहले दिलीप साहब से मिलने उनके घर पर पहुंचे थे और बेटे सनी की बहुत सारी तस्वीरें उन्हें दिखलाई. साथ ही बताया कि फिल्म बेताब की एक्ट्रेस नसीर भाई और बेगम पारा की रिश्तेदार अमृता सिंह हैं और इतना सुनने के बाद दिलीप ने धर्मेंद्र को प्रोत्साहित किया और फिर फिल्म की लॉन्चिंग पर दिग्गज अभिनेता ने सनी देओल को खूब आशीर्वाद दिया. फिल्म बेताब सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसके बाद एक्टर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. बता दें, धर्मेंद्र और दिलीप ने फिल्म परी (1966) में साथ में किया था.