पहली भारतीय फिल्म जो विदेशों में भी हुई थी रिलीज, दिलीप कुमार थे हीरो, 17 भाषाओं में दिए गए थे सब टाइटल

महबूब खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने विदेशों में अच्छा प्रॉफिट कमाया था. आज तो वर्ल्डवाइड रिलीज कोई बड़ी बात नहीं लेकिन इस वक्त हर फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज नहीं की जाती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहली हिंदी फिल्म जो वर्ल्डवाइड हुई थी रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

आज बॉक्स ऑफिस का बाजार काफी बड़ा हो चुका है. एक फिल्म आती है तो वो केवल देश ही नहीं विदेशों में भी रिलीज होती है. यह केवल हिंदी ही नहीं बल्कि रीजनल सिनेमा की फिल्मों के केस में भी होता है. फिल्में बड़े लेवल पर रिलीज होती हैं और इसका सीधा असर कमाई पर पड़ता है. विदेशी मार्केट खुला होने की वजह से 100 करोड़ का आंकड़ा कोई बड़ी बात नहीं लगता. आप सोच रहे होंगे कि फिल्मों को विदेश में रिलीज करने का फार्मुला हाल फिलहाल को होगा. लेकिन ये आज का नहीं बल्कि आपकी सोच से भी पहले के समय का है. आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं कि कौनसी भारतीय फिल्म थी जो वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी.

दुनियाभर में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म

अब आप सोच रहे होंगे कि हम शायद सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन या विनोद खन्ना जैसे दूसरे टॉप स्टार्स का नाम लेंगे लेकिन आपका अंदाजा पूरी तरह गलत है. ये बात इनके इंडस्ट्री में आने से पहले की है. पहली भारतीय फिल्म जो वर्ल्डवाइड कई देशों में रिलीज हुई थी उस फिल्म का नाम था आन. साल 1952 में आई इस फिल्म में दिलीप कुमार और निम्मी लीड रोल में थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को 17 अलग-अलग भाषाओं के सबटाइटल दिए गए थे और इसे 28 देशों में रिलीज किया गया था. महबूब खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने विदेशों में अच्छा प्रॉफिट कमाया था. आज तो वर्ल्डवाइड रिलीज कोई बड़ी बात नहीं लेकिन इस वक्त हर फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज नहीं की जाती थी.

Featured Video Of The Day
Gaza Genocide में Italy की PM Meloni का हाथ? | ICC में संगीन आरोप | Israel-Hamas War