राज कपूर की दोस्ती से लेकर शाहरुख खान से लगाव तक, नहीं देखी होंगी दिलीप कुमार की ये 75 तस्वीरें, PICS देख दे बैठेंगे दिल

एक पल और खास है जिसमें दिलीप कुमार अपने प्यार सायरा बानो के साथ हसीन अंदाज में दिख रहे हैं. जिसे देखकर लगता है कि दिलीप साहब शादी के बाद सायरा बानो को फूल दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यहां देखें दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक ट्रेजेडी का बादशाह और एक बॉलीवुड का सबसे बड़ा और पहला शो मैन. ट्रेजेडी का बादशाह यानी कि दिलीप कुमार और शो मैन यानी कि राजकपूर. यूं कहा जाता है कि जब दो दिग्गज एक साथ होते हैं तो क्रिएटिव डिफरेंसेज सामने आ ही जाते हैं. लेकिन दिलीप कुमार और राजकपूर की दोस्ती का लेवल कुछ अलग ही था. ये दो दिग्गज कलाकार फिल्मी पर्दे पर एक साथ कम ही नजर आए लेकिन पर्दे के पीछे बेहतरीन दोस्ती थी. दिलीप कुमार की कुछ रेयर पिक्स यूट्यूब पर वायरल हैं. उसमें दोनों की दोस्ती के कुछ मजेदार पल मौजूद हैं.

एक पल और खास है जिसमें दिलीप कुमार अपने प्यार सायरा बानो के साथ हसीन अंदाज में दिख रहे हैं. जिसे देखकर लगता है कि दिलीप साहब शादी के बाद सायरा बानो को फूल दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS