यहां देखें दिलीप कुमार की अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:
एक ट्रेजेडी का बादशाह और एक बॉलीवुड का सबसे बड़ा और पहला शो मैन. ट्रेजेडी का बादशाह यानी कि दिलीप कुमार और शो मैन यानी कि राजकपूर. यूं कहा जाता है कि जब दो दिग्गज एक साथ होते हैं तो क्रिएटिव डिफरेंसेज सामने आ ही जाते हैं. लेकिन दिलीप कुमार और राजकपूर की दोस्ती का लेवल कुछ अलग ही था. ये दो दिग्गज कलाकार फिल्मी पर्दे पर एक साथ कम ही नजर आए लेकिन पर्दे के पीछे बेहतरीन दोस्ती थी. दिलीप कुमार की कुछ रेयर पिक्स यूट्यूब पर वायरल हैं. उसमें दोनों की दोस्ती के कुछ मजेदार पल मौजूद हैं.
एक पल और खास है जिसमें दिलीप कुमार अपने प्यार सायरा बानो के साथ हसीन अंदाज में दिख रहे हैं. जिसे देखकर लगता है कि दिलीप साहब शादी के बाद सायरा बानो को फूल दे रहे हैं.
Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India